पाकिस्तान में 30 का बिक रहा 1 अंडा तो 9 सौ रुपए kg मटन, राशन के लिए जमीन बेचने को लोग मजबूर

हटके डेस्क: भारत के पड़ोसी देश पाकिस्तान को अगर युद्ध और षड्यंत्र से फुरसत मिल जाए, तो शायद वो अपनी जनता के ऊपर भी ध्यान दे ले। पाकिस्तान में इमरान खान के नेतृत्व में महंगाई रोज रिकॉर्ड ही बना रही है। यहां अर्थव्यवस्था ऐसे चरमरा गई है कि हर दिन खाने-पीने की चीजों की कीमत बढ़ती ही जा रही है। हालत ऐसी हो गई है कि यहां एक अंडे के बदले लोगों को 30 रुपए चुकाने पड़ रहे हैं। साथ ही अन्य खाद्य पदार्थों की कीमत भी रिकॉर्ड स्तर पर जा चुका है। पाकिस्तानी साइट उर्दू पॉइंट के मुताबिक, आज पाकिस्तान में चल रहे खाद्य पदार्थों की कीमत हम आपको बताने जा रहे हैं। ये लाहौर के राशन दुकानों में मिल रहे सामान का रेट चार्ट है।

Asianet News Hindi | Published : Dec 23, 2020 11:17 AM IST / Updated: Dec 23 2020, 05:45 PM IST
19
पाकिस्तान में 30 का बिक रहा 1 अंडा तो 9 सौ रुपए kg मटन, राशन के लिए जमीन बेचने को लोग मजबूर

पाकिस्तान में महंगाई की बात करें तो वहां अंडे आपको 30 रुपए में मिल तो जायेंगे लेकिन सिर्फ एक पीस। साथ ही अगर आप दर्जन के हिसाब से खरीदेंगे तो आपको रेट पड़ेगा 240 रुपए। 

29

पाकिस्तान में नॉन वेज काफी खाया जाता है लेकिन अब महंगाई की वजह से लोगों को इसके लिए तरसना पड़ रहा है। यहां फिलहाल चिकन 300 रुपए किलो चल रहा है। 

39

वहीं बात मटन की करें, तो पाकिस्तान में अभी ये लाल मांस आपको 900 रुपए किलो पड़ेगा। 

49

वहीं आटा लेने जाओ, तो 20 किलो का पैकेट आपको 860 रुपए में मिलेगा। 

59

लाहौर के राशन दुकानों में अभी चना दाल 112 रुपए किलो के भाव से बिक रहा है। 
 

69

यहां अदरक खरीदना सोना खरीदने जैसा ही जान पड़ रहा है। ठंड में अदरक लोग चाव से खाते हैं। ये कई बीमारियों को दूर रखता है। लेकिन अभी पाकिस्तान में अदरक एक हजार रुपए प्रति किलो चल रहा है। 

79

लाहौर में इस समय बेसन 120 रुपए किलो है। 

89

 पाकिस्तान में दूध का दाम अभी 90 रुपए प्रति लीटर चल रहा है। 
 

99

बात अगर चीनी की करें तो पाकिस्तान में इसका रेट फिलहाल 140 रुपए किलो चल रहा है। 
 

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos

Recommended Photos