रमजान में दर्जी से कपड़े लेने निकली थी 8 साल की मासूम, रास्ते में चचाजान ने कहा- रुखसार बेटी रुको, फिर नोच डाला

Published : May 03, 2020, 12:58 PM IST

हटके डेस्क: कहा जाता है कि रमजान के महीने में दुनिया से शैतान खत्म हो जाते हैं और सिर्फ नेकी ही बचती है। लेकिन इंसान के अंदर का दरिंदा जब जाग जाता है तो इंसानियत को शर्म आ जाती है। दुनिया में अभी रमजान चल रहा है। इस दौरान मुस्लिम लोग किसी तरह के गलत काम के बारे में सोचते भी नहीं हैं। लेकिन पाकिस्तान से रमजान के ही महीने के पहले हफ्ते में ऐसी खबर सामने आई जिसे सुनकर कई लोगों की रूह कांप गई। यहां एक शख्स ने 8 साल की बच्ची को रास्ते से उठाया और फिर उसका रेप किया। लेकिन इसके बाद भी उसका मन।  रेप के बाद बच्ची का खून कर उसकी बॉडी को पार्क में फेंक दिया गया। 

PREV
19
रमजान में दर्जी से कपड़े लेने निकली थी 8 साल की मासूम, रास्ते में चचाजान ने कहा- रुखसार बेटी रुको, फिर नोच डाला

दुनिया के कई देशों में बच्चों के  यौन शोषण की खबरें आती रहती हैं। भारत में भी इसके कई मामले सामने आए हैं। लेकिन पिछले कुछ महीनों में पाकिस्तान में बच्चों के साथ शोषण के मामलों में तेजी देखने को मिली है। 

29

पिछले दिनों सोशल मीडिया पर पाकिस्तान से एक ऐसी खबर दुनिया में आई, जिसे सुनकर आपकी रूह काँप जाएगी। ये मामला पाकिस्तान के सिंध से सामने आई। 

39

सिंध में एक 8 साल की बच्ची अधेड़ शख्स के नापाक इरादों का शिकार हो गई। शख्स ने बच्ची को अपनी हवस का शिकार बनाया और उसके बाद बेरहमी से उसकी हत्या कर दी। 

49

जानकारी के मुताबिक, 8 साल की रुक्सार पाकिस्तान के हैदराबाद में रमजान के कपड़े लेने दरजी के पास गई थी। घर से निकलने के थोड़ी ही दूर पर मोहल्ले के ही एक शख्स ने उसे किडनैप कर लिया। 

59

बच्ची को सुनसान जगह पर ले जाया गया, जहां उसके साथ दरिंदगी की गई। इसके बाद बच्ची को बंगाली कॉलोनी के क्वैद मिलत पार्क में मरकर फेंक दिया गया। 

69

काफी देर तक जब बच्ची घर नहीं लौटी, तब उसके घरवालों ने उसे ढूँढना शुरू किया। कुछ देर बार कॉलोनी के कुछ लोगों ने बच्ची का शव पार्क में देखा। 
 

79

बच्ची का जब शव बरामद किया गया, उस दौरान बच्ची के शरीर पर गहरे जख्म थे। साथ ही उसे बुरी तरह मारा भी गया था। 
 

89

पुलिस ने कॉलोनी में लगे सीसीटीवी कैमरे खंगाले। इसके बाद खौफनाक सच सामने आया। कॉलोनी का ही एक शख्स बच्ची को बहलाता हुआ नजर आया। 

99

जब पुलिस ने उसे पकड़कर उससे पूछताछ की तो शख्स ने अपना गुनाह कबूल कर लिया। इस घटना के बाद रमजान के महीने में इस दरिंदगी ने लोगों के मन में दहशत पैदा कर दी है।  

Recommended Stories