हटके डेस्क: जबसे कोरोना वायरस ने दुनिया में आतंक मचाया है, तबसे हर तरफ हाहाकार मचा हुआ है। इस वायरस से अब तक दुनिया में संक्रमित लोगों की संख्या 34 लाख 84 हजार पहुंच गया है। जबकि मौत का आंकड़ा 2 लाख 44 हजार के पार है। इस वायरस ने लोगों को घरों में बंद रहने को मजबूर कर दिया है। अभी तक इस वायरस का कोई इलाज नहीं मिला है। लेकिन डॉक्टर्स का कहना है कि कोरोना से ठीक हुए मरीजों का खून इस वायरस को हारने में काफी कारगर साबित होता है। अभी एक इस वायरस को मात देने वालों की संख्या 13 लाख 66 हजार पार कर चुकी है। कोरोना के कारण दुनिया के कई देशों में अलग-अलग तरह के आविष्कार किये जा रहे हैं। सबकी कोशिश है कि जल्द ही इस वायरस का इलाज ढूंढ लिया जाए। इस बीच हर देश महंगे मास्क और पीपीई किट की जगह सस्ते उत्पाद बनाने की कोशिश में है। हाल ही में पाकिस्तान के एक स्टूडेंट ने कोरोना टेस्टिंग किट बनाने का दावा किया। ये किट मात्र 200 रूपये में ही बता देगा कि सामने वाले को कोरोना है या नहीं। इस एक किट से दो हजार लोगों की जांच की जा सकती है।