बच्चों के फोन में मिली गंदी फिल्में तो जेल जाएंगे मां-बाप, इस देश ने पोर्न को लेकर बनाए और कड़े नियम

हटके डेस्क: दुनिया में कोरोना ने आतंक मचा रखा है। लेकिन एक ऐसा देश है, जो ये दावा कर रहा है कि उसके यहां  कोरोना कदम नहीं रख पाया है। एक मरीज जो संक्रमित मिला भी था, उसे तानशाह ने गोली से उड़ा दिया। इसके बाद नॉर्थ कोरिया में कोरोना का एक भी मामला सामने नहीं आया। हालांकि, कई लोगों को इस बात पर यकीन नहीं है। कोरोना के बीच ये देश दूसरी कई वजहों से चर्चा में रहा। उसमें देश के तानाशह की मृत्यु की बात ने पूरी दुनिया का ध्यान खींचा। इस बात में सच्चाई नहीं निकली और तानशाह कुछ दिनों बाद लोगों के सामने आ गया। अब इस देश ने एक नए कानून को ईजाद कर लोगों का ध्यान खींचा है। नॉर्थ कोरिया ने सेक्सुअल एक्टिविटीज पर कंट्रोल  और जापानी पोर्न इंडस्ट्री को अपने देश में फैलने से रोकने के लिए कुछ सख्त नियम बनाए हैं। 

Asianet News Hindi | Published : May 31, 2020 8:16 AM IST / Updated: May 31 2020, 05:18 PM IST
110
बच्चों के फोन में मिली गंदी फिल्में तो जेल जाएंगे मां-बाप, इस देश ने पोर्न को लेकर बनाए और कड़े नियम

नॉर्थ कोरिया ने सेक्सुअल ईमोरैलिटी को देश में पाप घोषित किया है। साथ ही विदेशी पोर्न को अपने देश के युवाओं को बिगाड़ने में योगदान देने वाला बताया। 
 

210

देश की राजधानी प्योंगयेंग से जारी हुए आर्डर में कहा गया कि ये पाया गया है कि इन दिनों युवा सेक्सयुअल अपराधों में अधिक संलिप्त दिखाई दे रहे हैं। 

310

इस वजह से देश की छवि और भविष्य खराब हो रहा है। रेडियो फ्री एशिया में एक सोर्स ने बताया कि दुश्मन जानते हुए युवाओं को भटकाने की कोशिश कर रहा है। 

410

इस कारण अब स्कूलों को ये आदेश दिया गया है कि वो बच्चों के फोन को चेक करते रहे। अगर उसमें कोई भी पोर्न सम्बंधित चीज दिखे, तो उसकी सुचना सरकार को दी जाए।  

510

अगर बच्चों के फोन से जापानी पोर्न या साउथ कोरिया और अमेरिका पोर्न मिले तो बच्चों के साथ उसके मां-बाप को जेल भेज दिया जाएगा। 

610

ऑर्डर में कहा गया कि ये पोर्न चीन से आने वाले फ़ोन्स और यूएसबी केबल्स से देश में फैलाए जा रहे हैं। इस वजह से युवाओं के स्मार्टफोन्स मॉनिटर किये जा रहे हैं। 
 

710

बता दें कि इस नियम के बाद अब स्टूडेंट्स में खौफ है। नॉर्थ कोरिया में जेल की सजा होने के बाद बेल होना काफी मुश्किल है।

810

सेंट्रल कमिटी ने बताया कि इन दिनों देश में मोबाइल का इस्तेमाल ज्यादा बढ़ा है। इसके  साथ ही युवाओं में आपराधिक गतिविधियां भी बढ़ी हैं। ऐसे में देश ने इसके खिलाफ सख्त नियम बनाए हैं। 

910

इसके साथ ही टीचर्स भी अब स्टूडेंट्स को लेकर काफी सजग हैं। सभी के मोबाइल चेक किये जा रहे हैं ताकि पोर्न मिल ना जाए। क्यूंकि अगर ऐसा होगा तो टीचर्स को भी सजा दी जाएगी। 

1010

बता दें कि नॉर्थ कोरिया में बच्चों को ना के बराबर सेक्स एजुकेशन दी जाती है। ऐसे में बच्चे बड़े होकर कई तरह की बीमारी और गलत फ़हमियों के भी शिकार हो जाते हैं।  
 

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos