हटके डेस्क: पुलिस का काम होता है अपराधियों को पकड़ना। पुलिस शहर से अपराधियों की संख्या कम करने के लिए उन्हें पकड़ती है। फिर सबक सिखाने के लिए ताकि भविष्य में वो ऐसा ना करे, उन्हें जेल भेजा जाता है। ताकि भविष्य में वो कोई अपराध ना करे। लेकिन ईरान में पुलिस ही अपराधियों का काम कर रही है। 2019 से ईरान में चीजें काफी बदल गई है। पेट्रोल के दाम बढ़ने की वजह से यहां लोगों ने सरकार के खिलाफ प्रदर्शन करना शुरू किया। जिसके बाद पुलिस ने बेगुनाह लोगों को अरेस्ट कर उन्हें जबरदस्ती टॉर्चर कर मौत की सजा दिलवानी शुरू कर दी। हाल ही में एक रिपोर्ट में सामने आया कि 2019 से अभी तक पुलिस ने करीब 7 हजार लोगों को अरेस्ट किया और उनमें से 5 सौ से अधिक को गलत चार्जेस में सजा दी गई। वो लोग, जो पुलिस के चंगुल से बच निकले उन्होंने बताया कि कैसे जेल में खौफनाक ढंग से टॉर्चर कर उनसे वो गुनाह मनवाया जाता था जो उन्होंने किया ही नहीं था।