इन ब्रांड्स का नाम पढ़ ओरिजनल ने भी ठोंक लिया माथा, 9वें प्रॉडक्ट वाले ने तो कर लिया होगा सुसाइड

हटके डेस्क: चीन तो डुप्लीकेट माल बनाने में एक्सपर्ट है ही। हाल ही में इस देश ने बुगाटी जैसी कार करोड़ों की कार का ऐसा डुप्लीकेट बनाकर मार्केट में उतारा जिसकी कीमत मात्र साढ़े तीन लाख है। लेकिन ऐसा नहीं है कि सिर्फ चीन में ही आपको डुप्लीकेट सामान का अंबार मिलेगा, दुनिया में कई ऐसे देश हैं, जहां के डुप्लीकेट ब्रांड्स आपको हंसने के लिए मजबूर कर देंगे। सोशल मीडिया पर लोगों ने अपने देशों के डुप्लीकेट ब्रांड्स के नाम शेयर किये। इन्हें देख आप भी हंस पड़ेंगे... 
 

Asianet News Hindi | Published : Jan 5, 2021 5:54 AM IST

110
इन ब्रांड्स का नाम पढ़ ओरिजनल ने भी ठोंक लिया माथा, 9वें प्रॉडक्ट वाले ने तो कर लिया होगा सुसाइड

डव साबुन से तो आप खूब नहाए होंगे, लेकिन कभी आपने डेव साबुन यूज किया है। इसका डिब्बा हूबहू डव जैसा ही लगता है। 

210

फेयर एन लवली ने अपना नाम जब बदला तो रखा ग्लो एन लवली। लेकिन इससे पहले ही मार्केट में कई लोगों ने इसका डुप्लीकेट उतार दिया था। फेयर माय लव से लेकर फोर एंड लव तक आप यूज कर सकते हैं।  

310

नोकिया का फोन देखा है ना? अब देखिये उसके डुप्लीकेट भाई नोकला की तस्वीर। 
 

410

आपने किट कैट तो बहुत खाए होंगे, लेकिन मार्केट में इसका डुप्लीकेट भाई भी आ गया है। क्या आप भी खाना चाहेंगे- कैट कोट?

510

कोलगेट से आपने कई बार ब्रश किया होगा लेकिन अब कुलगेट भी बाजार में आ गया है। आप चाहें तो इसे भी यूज कर सकते हैं। 
 

610

खाने-पीने के ब्रांड्स की भी जबरदस्त कॉपी की जाती है। डॉमिनोज और पिज्जा हट ने सोचा भी नहीं होगा कि उनके आउटलेट्स इस नाम से भी बन जाएंगे। 

710

टॉम एन जेरी के तो कई प्रोडक्ट्स आपने देखे होंगे लेकिन नकली प्रोडक्ट बनाने वाले ने हद ही पार कर दी। इसने बनाया कैट एंड रैट प्रोडक्ट। 

810

अरे नहीं, नहीं। आप कंफ्यूज मत होइए। ये ग्लव्स महंगे नहीं है। nike दिखने वाले इस ब्रांड लोगो को गौर से देखें। ये तो mike है। 

910

ओले तक तो ठीक था अब ओके से भी आप अपनी ब्यूटी निखार सकते हैं। इसके फोंट और स्टाइल बिल्कुल ओले जैसा ही है।  
 

1010

अब तो डुप्लीकेट किताबें भी मार्केट में आ गई है। The Girl with the Dragon Tattoo नहीं, एक ऑथर ने लिख डाली नई किताब। इसका नाम पढ़कर आपका दिमाग भी चकरा जाएगा।  

Share this Photo Gallery
click me!
Recommended Photos