ममता बैनर्जी के बारे में कहा जाता है कि वे अपने चुनावी नारे खुद बनाती हैं। उनके बनाए कुछ नारे खूब पॉपुलर हुए थे। जैसे ‘ठाडा माथ कूल कूल, आबार आश्बे तृणमूल’ (ठंडा माथा कूल कूल, फिर आएगी तृणमूल), हाथ, हाथुड़ी, पद्दो, होबे एबार जोब्दो (हथ, हथौड़ी, कमल फिर मिलेगा तोहफा माकूल) आदि।