हटके डेस्क: चीन तो डुप्लीकेट माल बनाने में एक्सपर्ट है ही। हाल ही में इस देश ने बुगाटी जैसी कार करोड़ों की कार का ऐसा डुप्लीकेट बनाकर मार्केट में उतारा जिसकी कीमत मात्र साढ़े तीन लाख है। लेकिन ऐसा नहीं है कि सिर्फ चीन में ही आपको डुप्लीकेट सामान का अंबार मिलेगा, दुनिया में कई ऐसे देश हैं, जहां के डुप्लीकेट ब्रांड्स आपको हंसने के लिए मजबूर कर देंगे। सोशल मीडिया पर लोगों ने अपने देशों के डुप्लीकेट ब्रांड्स के नाम शेयर किये। इन्हें देख आप भी हंस पड़ेंगे...