सेज पर बैठी थी दुल्हन और पति कर रहा था ऐसा काम, देखते ही वायरल हो गई कपल के सुहागरात की तस्वीर

Published : Feb 11, 2021, 12:45 PM ISTUpdated : Feb 11, 2021, 01:06 PM IST

हटके डेस्क: इंटरनेट पर छोटी सी चीज भी देखते ही देखते वायरल हो जाती है। लोगों की नजर में अगर कोई मजेदार चीज आ गई, तो उसे वायरल होते समय नहीं लगता। इन दिनों इंटरनेट पर एक कपल के सुहागरात की तस्वीर वायरल हो रही है। इसमें दुल्हन सुहाग की सेज पर बैठी है लेकिन दूल्हा उसे छोड़कर अपने कमरे में रखे कंप्यूटर पर लगा नजर आ रहा है। तस्वीर कहां की है और कब ली गई है इसकी भी जानकारी नहीं है। लेकिन देखते ही देखते इनके सुहागरात की ये तस्वीर ट्विटर से लेकर इंस्टाग्राम तक पर वायरल हो गई। लोगों ने इस तस्वीर को मजेदार कैप्शन के साथ रीट्वीट किया। इसे अब मीम में बदल दिया गया है। देखिये इस मजेदार तस्वीर के लोगों ने कैसे लिए मजे... 

PREV
18
सेज पर बैठी थी दुल्हन और पति कर रहा था ऐसा काम, देखते ही वायरल हो गई कपल के सुहागरात की तस्वीर

जब ऑफिस की शिफ्ट खत्म ना हो  और उसी बीच में सुहागरात हो जाए, तो कुछ ऐसा नजारा देखने को मिलता है। 
 

28

अपनी पत्नी को इन्तजार करवाते हुए गूगल की सर्च हिस्ट्री डिलीट करता दूल्हा। 

38

अगर आपका पति मीम बनाता है तो सुहागरात से ज्यादा जरुरी होता है मीम अपलोड करना। 
 

48

जब सुहागरात से ज्यादा इम्पोर्टेन्ट होता है ट्विटर के नोटिफिकेशन देखना। 

58

मैच प्रेमी पति के लिए सुहागरात से ज्यादा जरुरी है हाइलाइट्स। 

68

कंगना रनौत के मामले को भी मीमर ने लपेट लिया। 

78

जब आपका पति गानों का शौक़ीन हो, तो इस कमरे में कुछ ऐसा ही होता है। 

88

ऑनलाइन क्लास के बचे लेक्चर अटेंड करता दूल्हा। 
 

Recommended Stories