ईरान: अमेरिका और ईरान के बीच शुरू हुए युद्ध ने दुनिया को चिंतित कर दिया है। इस युद्ध से इन देशों में रहने वाले लोगों की जिंदगी भी प्रभावित होने लगी है। खासकर ईरान में रहने वाले लोगों के लिए ये युद्ध कई तकलीफें लेकर आया है। ईरान की पहचान हमेशा से ही एक कट्टरपंथी मुस्लिम देश के तौर पर होती है। इस देश के नियम-कायदे भी बहुत सख्त हैं और महिलाओं पर कई तरह की पाबंदियां हैं। ये सभी बदलाव 1 अप्रैल 1979 में ईरान को इस्लामिक रिपब्लिक ऑफ ईरान का दर्जा मिलने के बाद आए। पर असल में यहां लाइफ बाकी देशों की ही तरह बहुत ही सामान्य दिखती है। फोटोग्राफर जॉन मूर ने इस देश में रहने वालों की जिंदगी तस्वीरों के जरिये लोगों को दिखाई।