17 साल से Driving Test पास करने की कोशिश कर रहा शख्स, हो चुका है 192 बार Fail

हटके डेस्क: चाहे आप किसी भी देश के नागरिक हों, लेकिन अगर आप वहां की सड़क पर गाड़ी चलाना चाहते हैं तो आपके पास ड्राइविंग लाइसेंस होना काफी जरुरी है। अगर आपके पास लाइसेंस नहीं है और उसके बगैर ही आप गाड़ी चलाते पकड़े गए तो आप भारी मुसीबत में पड़ जाएंगे। ड्राइविंग लाइसेंस पाने के लिए लोगों को सरकार द्वारा आयोजित टेस्ट का सामना कर उसे पास करना पड़ता है। तभी आपको लाइसेंस दिया जाता है। लोग एक से दो बार में ये टेस्ट पास कर जाते हैं। लेकिन पोलैंड में रहने वाला एक शख्स पिछले 17 साल से लाइसेंस के लिए टेस्ट दिए जा रहा है और फेल होता जा रहा है। अभी तक इस शख्स ने जितनी बार टेस्ट दिया है, उसकी वजह से अचानक ही चर्चा में आ गया है। बना चुका है रिकॉर्ड... 

Asianet News Hindi | Published : Mar 15, 2021 6:51 AM IST

15
17 साल से Driving Test पास करने की कोशिश कर रहा शख्स, हो चुका है 192 बार Fail

मामला पोलैंड से सामने आया है जहां 50 साल के एक शख्स ने ड्राइविंग टेस्ट फेल करने के मामले में रिकॉर्ड बना डाला है। ये शख्स बीते 17 सालों से टेस्ट दे रहा है और फेल हो रहा है। 

25

17 सालों में इसने 192 बार टेस्ट दिया है। हर बार ये शख्स थ्योरी में फेल हो जाता है। अभी तक के अपने एटेम्पट में इसने एक लाख रुपये से ज्यादा की फीस चुकाई है। 

35

रूल्स के मुताबिक़, पोलैंड में ड्राइविंग लाइसेंस के लिए पहले एक थ्योरी पेपर पास करना होता है। उसमें पास हो जाने के बाद इंसान का प्रैक्टिकल टेस्ट होता है। पोलैंड में  टेस्ट देने की कोई लिमिटेशन नहीं है। 

45


पोलैंड के टीवीपी मीडिया की रिपोर्ट के मुताबिक़, आमतौर पर यहां एक से दो बार में लोग ड्राइविंग लाइसेंस पा लेते हैं। इससे पहले ये रिकॉर्ड पोलैंड के एक ऐसे शख्स के नाम था जिसने चालीसवे बार में लाइसेंस का एग्जाम क्लियर किया था। 
 

55

इसके अलावा पोलैंड के अपोलो शहर में एक शख्स ने अभी तक 113 बार ड्राइविंग टेस्ट दे चुका है लेकिन अभी तक पास नहीं हुआ है। इस खबर के सामने आने के बाद अब पोलैंड में ड्राइविंग टेस्ट देने की लिमिटेशन को लेकर चर्चा होने लगी है। लोगों ने सरकार से इस बारे में कानून बनाने की मांग की है। 

Share this Photo Gallery
click me!
Recommended Photos