हटके डेस्क: चाहे आप किसी भी देश के नागरिक हों, लेकिन अगर आप वहां की सड़क पर गाड़ी चलाना चाहते हैं तो आपके पास ड्राइविंग लाइसेंस होना काफी जरुरी है। अगर आपके पास लाइसेंस नहीं है और उसके बगैर ही आप गाड़ी चलाते पकड़े गए तो आप भारी मुसीबत में पड़ जाएंगे। ड्राइविंग लाइसेंस पाने के लिए लोगों को सरकार द्वारा आयोजित टेस्ट का सामना कर उसे पास करना पड़ता है। तभी आपको लाइसेंस दिया जाता है। लोग एक से दो बार में ये टेस्ट पास कर जाते हैं। लेकिन पोलैंड में रहने वाला एक शख्स पिछले 17 साल से लाइसेंस के लिए टेस्ट दिए जा रहा है और फेल होता जा रहा है। अभी तक इस शख्स ने जितनी बार टेस्ट दिया है, उसकी वजह से अचानक ही चर्चा में आ गया है। बना चुका है रिकॉर्ड...