गरीबी के कारण नहीं खरीद सका कॉपी, सड़क किनारे से तोड़ लाया केले का पत्ता और बना डाला नोटबुक

हटके डेस्क: कहते हैं, अगर किसी काम को शिद्दत से करना चाहो, तो कोई भी रुकावट पार हो जताई है। भले ही आपके पास संसाधन की कमी हो, लेकिन अगर मन में चाहत है तो बड़ी से बड़ी मुश्किलें दूर हो जाती हैं। इसी का एक उदाहरण फिलीपींस से देखने को मिला, जहां एक बच्चे ने अपनी पढ़ाई के बीच में आड़े आ रही गरीबी को इतने सलीके से दूर किया कि सभी उसके फैन हो गए।  

Asianet News Hindi | Published : Mar 3, 2020 4:26 AM IST / Updated: Mar 03 2020, 09:58 AM IST
19
गरीबी के कारण नहीं खरीद सका कॉपी, सड़क किनारे से तोड़ लाया केले का पत्ता और बना डाला नोटबुक
फिलीपींस में रहने वाले इस बच्चे की तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है।
29
बच्चे की पहचान एरलांडे मोंटेर के रूप में हुई। लिआंग नेशनल कम्प्रेहैन्सिव स्कूल का स्टूडेंट एरलांडे पढ़ने में काफी होशियार है।
39
उसकी पढ़ाई में गरीबी रुकावट बन रही थी। बच्चे के पास नोटबुक खरीदने के लिए पैसे नहीं थे।
49
ऐसे में उसने जो तरीका निकाला वो लोगों का दिल जीत रहा है। उसने अपने क्लास में केले के पत्ते पर लिखना शुरू किया।
59
दरअसल, बच्चे के पेरेंट्स काफी गरीब हैं, ऐसे में उनके पास इतने पैसे नहीं थे कि वो बच्चे को नोटबुक खरीद कर देते। इस समस्या से निकलने के लिए बच्चे ने ऐसा नायब तरीका अपनाया।
69
बच्चे की टीचर ने जब इसे देखा तो वो उसकी फैन हो गई। टीचर ने उसकी तस्वीरें अपने फेसबुक पर शेयर कर दी। जहां से ये वायरल हो गई।
79
आपको बता दें कि दुनिया में केले के पत्ते से कई तरह के काम होते हैं। कुछ लोग केले के बर्तन बनाते हैं। इंटरनेशनल मार्केट में इन बर्तनों की काफी डिमांड होती है।
89
वहीं बात अगर भारत की करें, तो साउथ में कई महिलाएं इन पत्तों के जरिये लघु उद्योग से जुड़ी हुई हैं।
99
साथ ही भारत में कई घरों में तो केले के पत्ते पर खाना भी खाया जाता है।
Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos