झाड़ू-पोंछा लगाकर मात्र 30 घंटे में कमाएं 19 लाख 70 हजार रुपए, राजा-रानी के महल में नौकरी की निकली है वैकेंसी

हटके डेस्क: क्या आप भी लॉकडाउन में नौकरी गंवा चुके हैं? क्या आप भी कम समय में लाखों कमाना चाहते हैं? तो शायद ये मौका आपके लिए ही है। ब्रिटेन के रॉयल फैमिली यानी राजसी परिवार की ऑफिशियल वेबसाइट पर क्लीनर की जॉब की वैकेन्सी निकली है। अगर आप सोच रहे हैं कि नौकरानी की जॉब भला आप क्यों करेंगे तो पहले इसकी सैलरी और आकर्षक फैसिलिटीज भी जान लीजिये। इस रोल में आपको मात्र सोमवार से रविवार तक कुल 30 घंटे ही काम करना है। साथ ही आपको महल में रहने और खाने-पीने की सुविधा भी मिलेगी। साथ ही जॉब के बदले जो सैलरी ऑफर हुई है, वो सबसे आकर्षक है। एक हफ्ते काम कर आप 19 लाख 70 हजार रुपए कमा सकते हैं। आइये आपको बताते है कि कैसे आप इस जॉब के लिए अप्लाई कर सकते हैं...  

Asianet News Hindi | Published : Oct 22, 2020 3:03 PM
19
झाड़ू-पोंछा लगाकर मात्र 30 घंटे में कमाएं 19 लाख 70 हजार रुपए, राजा-रानी के महल में नौकरी की निकली है वैकेंसी

यूके के रॉयल फैमिली के ऑफिशियल वेबसाइट पर क्लीनर की जॉब की वैकेंसी निकली है। इसके लिए वहां प्रचार किया गया है। ये हायरिंग विंडसर पैलेस स्टाफ में की जाएगी।  
 

29

विंडसर पैलेस महारानी एलिजाबेथ और प्रिंस फिलिप का घर है। यहां जॉइनिंग काफी कम लोगों की होती है। अभी महारानी की सेवा में कुल 94 लोग लगाए गए हैं। लेकिन इस नई वैकेंसी के बाद ये 95 हो जाएगी। 

39

जो भी इस जॉब के लिए चुना जाएगा उसे हफ्ते में 30 घंटे की शिफ्ट करनी होगी। इसके बदले में उसे 19 लाख 70 हजार सैलरी दी जाएगी। साथ ही महल में खाना और रहना भी फ्री होगा। 

49

अब बात आती है कि उसे करना क्या होगा? तो ये पोस्ट क्लीनर की है। इसमें महल के इंटीरियर की साफ़ सफाई और महंगे फर्नीचर का ख्याल रखना है। साथ ही महल के पार्टीज की सजावट में मदद करना है।  

59

दरअसल, महल के अंदर कोरोना की वजह से काफी सख्ती आ गई है। नौकरों को महल से जाने की इजाजत नहीं है। ऐसे में कई ने नौकरी छोड़ दी है। महल के अंदर एक तरह से कोरोना बबल बना दिया गया है।  

69


ये वैकेंसी एक हफ्ते पहले निकाली गई थी। इसके लिए आपको इंग्लिश भाषा की जानकारी होना जरुरी नहीं है। लेकिन आपको नई चीजें सीखने के लिए तैयार और नए चैलेंजेस के लिए हमेशा एक्टिव होना होगा।  

79

चुने गए शख्स को 13 महीने की ट्रेनिंग दी जाएगी। इसके बाद उसे मेन टीम में शामिल किया जाएगा। साथ ही इस करियर के बाद हॉस्पिटैलिटी सेक्टर में आपकी काफी वैल्यू बढ़ जाएगी। 

89

जॉब की एड में साफ़ लिखा है कि इस दौरान ना सिर्फ आप इस महल में काम करेंगे बल्कि राजसी परिवार के अन्य महलों में भी समय-समय पर आपको काम करना पड़ेगा। 

99

अगर आप अब इस जॉब के लिए इंट्रेस्टेड हैं, तो अभी महल के ऑफिशियल साइट पर जाकर इसके लिए आवेदन कर दें। भले ही आपको ये नौकर की जॉब लग रही है, लेकिन सैलरी और सुविधाएं जानने के बाद आप भी इससे इंकार नहीं कर पाएंगे। 

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos

Recommended Photos