हटके डेस्क: दुनिया में कोरोना ने ऐसी तबाही मचा रखी है कि लोग इससे एक साल में त्रस्त हो गए। करोड़ों लोग इससे संक्रमित हुए तो लाखों की मौत हो गई। भारत के लिए एक अच्छी खबर ये रही कि यहां रिकवरी रेट बाकि जगहों के मुकाबले बेहतर है। साथ ही अब देश में कोरोना वैक्सीन भी लगाई जाने लगी है। इस बीच राजस्थान के भरतपुर से एक अनोखा मामला सामने आया है। यहां रहने वाली एक महिला बीते 5 महीने से कोरोना पॉजिटिव है। उसे अगस्त 2020 में ही कोरोना हुआ था। इसके बाद वो हॉस्पिटल में एडमिट हुई। लेकिन अभी तक उसकी रिपोर्ट पॉजिटिव ही आ रही है। साथ ही इतने लंबे समय से वो एक आश्रम में कवारेन्टाइन है। लेकिन अभी तक उसकी रिपोर्ट्स पॉजिटिव है। ये महिला नॉर्मल लगती है लेकिन उसकी रिपोर्ट पिछले 31 बार से पॉजिटिव आ रही है। इस मामले ने इलाके में सनसनी मचा दी है। कई लोग तो यहां तक कहने लगे है कि महिला से शायद कोरोना को प्यार ही हो गया है। इस वजह से वो इसका पीछा नहीं छोड़ रहा।