हटके डेस्क: आपने मोगली के बारे में तो जरूर सुना होगा। वो बच्चा जो बचपन से जानवरों के साथ रह रहा था। मोगली जानवरों के साथ खेलता था, वो उनकी तरह हरकतें करता था। यहां तक कि वो बातें भी उन्हीं की तरह करता था। 2020 में एक और मोगली सामने आया है। 21 साल के एली की तस्वीरें इन दिनों वायरल हो रही है। साउथ अफ्रीका के रवांडा में रहने वाले एली को लोगों के बीच रहने से ज्यादा अच्छा जंगल में समय बिताना लगता है। वो पेड़ों पर रहता है और खाने में दाल-चावल की जगह केले और घास खाना पसंद करता है। एली की मां उसे स्पेशल चाइल्ड बुलाती है। साथ ही एली की मां का कहना है कि भले ही उसका बेटा औरों से अलग है लेकिन यही चीज उसे स्पेशल बनाती है।