हटके डेस्क: दुनियाभर में नए साल का जश्न शुरू हो चुका है। लोग सेलिब्रेशन मोड ऑन कर चुके हैं। ज्यादातर जगहों में 1 जनवरी को नया साल मनाया जाता है। लेकिन क्या आपने कभी सोचा है कि दुनिया में 1 जनवरी को ही नए साल की शुरुआत के तौर पर क्यों चुना गया है? इसके पीछे ख़ास वजह है। 1 जनवरी को न्यू ईयर मनाना ग्रेगोरियन कैलेंडर पर आधारित है। हमारे घर में जो कैलेंडर है, वो इसी ग्रेगोरियन पर आधारित होता है। भारत में हिंदू धर्म के मुताबिक, नए साल की शुरुआत चैत्र मास की शुक्ल प्रतिपदा को होता है। लेकिन आज से कई साल पहले न्यू ईयर 1 मार्च को मनाया जाता था। फिर एक राजा की वजह से ये तारीख 1 जनवरी को शिफ्ट हो गई। आइये आपको बताते हैं आखिर 1 मार्च से जनवरी में कैसे शिफ्ट हो गई सेलिब्रेशन की तारीख...