मिराज 2000
मिराज 2000 (Dassault Mirage 2000) मल्टीरोल, सिंगल इंजन और सिंगल सीटर वाला जेट है, इसकी रफ्तार 2,495 किलोमीटर प्रति घंटा है। 26 फरवरी 2019 को भारत ने पाकिस्तान के जैश-ए-मोहम्मद कैंप को इस लड़ाकू विमान की मदद से ही बम से उड़ाया था। भारतीय वायुसेना में अभी 57 मिराज 2000 जेट शामिल हैं।