सिख भाइयों के लिए धर्म के ऊपर था कर्म, कोरोना मरीजों के लिए डॉक्टर्स ने कटवा ली अपनी दाढ़ी

Published : May 11, 2020, 11:53 AM ISTUpdated : May 11, 2020, 03:25 PM IST

हटके डेस्क: दुनियाभर में कोरोना का कहर देखने को मिल रहा है। इस वायरस से संक्रमितों की संख्या अब 41 लाख को पार कर चुका है। साथ ही मरने वालों का आंकड़ा भी अब तीन लाख को पार करने जा रहा है। इस बीच कई देशों को लॉकडाउन किया जा चुका है। लोग कोरोना से बचने के लिए अपने घरों में बंद हैं। लेकिन इस बीच कोरोना वॉरियर्स अपनी जान की परवाह किये बिना इस जानलेवा वायरस से टक्कर ले रहे हैं। इस बीच सोशल मीडिया पर दो सिख भाइयों की खूब चर्चा हो रही है। कनाडा में रहने वाले इन सिख भाइयों ने कोरोना मरीजों के इलाज के लिए जो कदम उठाया, उसकी हर तरफ चर्चा हो रही है। दरअसल, इन भाइयों ने अपनी ड्यूटी के दौरान मास्क पहनने के लिए अपनी दाढ़ी शेव कर ली। इनकी चर्चा हर तरफ हो रही है। साथ ही अपने  ऊपर रखने के लिए लोग इन्हें सैल्यूट कर रहे हैं। 

PREV
19
सिख भाइयों के लिए धर्म के ऊपर था कर्म, कोरोना मरीजों के लिए डॉक्टर्स ने कटवा ली अपनी दाढ़ी

कनाडा में रहने वाले दो सिख डॉक्टर्स ने कोरोना मरीजों के इलाज के लिए बेहद मुश्किल फैसला लिया। उन्होंने अपनी दाढ़ी शेव कर ली। ताकि वो मेडिकल प्रोसीजर में मास्क पहन सके। 

29

दोनों भाइयों की पहचान संजीत सिंह सलूजा और रणजीत सिंह सलूजा के तौर पर हुई है। दोनों कनाडा के मैक गिल यूनिवर्सिटी हेल्थ सेंटर और रॉयल विक्टोरिया हॉस्पिटल में न्यूरोसर्जन हैं।  

39

उन्होंने अपने धर्म गुरुओं, परिवार और दोस्तों से बातचीत के बाद अपनी दाढ़ी शेव करने का फैसला किया। 

49

उनके इस फैसले पर  मैक गिल यूनिवर्सिटी हेल्थ सेंटर ने बयान जारी करते हुए कहा कि सिख समुदाय में दाढ़ी का काफी महत्व काफी महत्व होता है। लेकिन दोनों ने बिना किसी हिचकिचाहट के कोरोना मरीजों के लिए अपनी दाढ़ी शेव करवा ली। 

59

भाइयों ने अपना एक वीडियो मैक गिल यूनिवर्सिटी हेल्थ सेंटर के वेबसाइट पर अपलोड किया। इस वीडियो में उन्होंने बताया कि वो चाहते तो काम ना करने का ऑप्शन चुन सकते थे। 
 

69

लेकिन जब कई हेल्थकेयर वर्कर्स की तबियत खराब हो रही है, ऐसे में उन्होने अपने कर्म को धर्म के ऊपर जगह दी। 
 

79

इस कारण उन्होंने काफी मुश्किल फैसला लिया। उन्होंने मास्क पहनने के लिए अपनी दाढ़ी कटवा ली।  लेकिन ऐसा करना काफी जरुरी था। बिना मास्क के वो खुद भी संक्रमित हो सकते थे।  

89

संजीत सिंह सलूजा ने कहा कि दाढ़ी शेव करवाने के बाद वो काफी उदास हो गए थे। उनकी दाढ़ी उनके व्यक्तित्व का बहुत बड़ा हिस्सा था। 

99

लेकिन अब जो हालात हैं, उसमें दाढ़ी कटवाना काफी जरुरी हो गया था। इस खबर के बाहर आने के बाद दोनों भाइयों की काफी तारीफ हो रही है। 

Recommended Stories