मंदिर से लेकर मस्जिद तक, कोरोना के कहर से वीरान हो गए दुनिया के भीड़-भाड़ भरे इलाके

हटके डेस्क: दुनिया में कोरोना का कहर जीना मुश्किल कर रहा है। इस वायरस ने लोगों की डेली लाइफ को काफी प्रभावित किया है। अभी दुनिया में इसके एक लाख 70 हजार कन्फर्म केसेस सामने आए हैं। कोरोना वायरस हवा से फैलता है। इस कारण कई देशों को लॉक डाउन कर दिया गया है। वायरस के कारण लोग घरों से बाहर निकलना अवॉयड ही कर रहे हैं। इस कारण वो जगहें, जहां कभी लोगों की भीड़ लगी रहती थी, वहां आज सन्नाटा पसरा हुआ है। सैटेलाइट से खींची तस्वीरें साफ बता रही है कैसे एक वायरस ने दुनिया के कई इलाकों को वीरान कर दिया।  

Asianet News Hindi | Published : Mar 17, 2020 7:55 AM IST
118
मंदिर से लेकर मस्जिद तक, कोरोना के कहर से वीरान हो गए दुनिया के भीड़-भाड़ भरे इलाके
चीन की दीवार देखने के लिए टूरिस्ट्स की इतनी भीड़ उमड़ती थी कि वहां कदम रखना मुश्किल हो जाता था। ये तस्वीर 2019 की है। यहां एक दिन में 65 हजार लोग आते थे।
218
कोरोना के कारण अब इस जगह पर लोग नहीं दीखते। ये तस्वीर इस साल 7 फरवरी की है।
318
बीजिंग के फॉरबिडेन सिटी को देखने के लिए लोगों की भीड़ लगी रहती थी।
418
कोरोना के कहर के बाद आज ऐसे हैं हालात।
518
फरवरी में इटली के दुओमो दी मिलानो की इस तस्वीर में आपको गाड़ियां नजर आ रही होंगी।
618
दुओमो दी मिलानो की ये तस्वीर 4 मार्च की है। जिन सड़कों पर गाड़ियों की भीड़ रहती थी, वहां अब लोग नजर नहीं आते। वैसे भी इस शर को अब लॉक डाउन कर दिया गया है।
718
मकाउ के इस जगह की गिनती दुनिया के सबसे बड़े सट्टा बाजार में होती है। इस जगह पर लोगों की भीड़ लगी रहती थी।
818
कोरोना के कारण जबसे 10 लोग पीड़ित पाए गए, तब से इस जगह पर सन्नाटा पसरा है।
918
बीजिंग के टेम्पल ऑफ हेवेन में फरवरी के महीने में श्रद्धालुओं की भीड़ लगी रहती थी।
1018
इस साल कोरोना के कहर के कारण लोग यहां आने से कतराते दिखे।
1118
चीन के वुहान एयरपोर्ट की ये तस्वीर अक्टूबर 2019 की है। इस तस्वीर में कई विमान उड़ान भरने की तैयारी में नजर आ रहे हैं।
1218
कोरोना के आतंक के बाद जिस एयरपोर्ट पर रौनक रहती थी, वहां सन्नाटा नजारा आने लगा है।
1318
चीन के बीजिंग के महूर चौराहों में एक तिआनंमेन स्क्वायर की ये तस्वीर पिछले साल फरवरी की है। तब सड़कों पर इतनी भीड़ नजर आ रही थी।
1418
कोरोना के आतंक के बाद इस स्क्वायर पर सन्नाटा नजर आ रहा है।
1518
1 फरवरी को टोक्यो डिज्नीलैंड की खींची गई इस तस्वीर में लोगों की भीड़ नजर आ रही है।
1618
1 मार्च को कोरोना वायरस के कारण परिसर में सन्नाटा छाया दिखा। कुछ दिनों के लिए इसे बंद भी कर दिया गया।
1718
14 फरवरी को मक्का की खींची गई इस तस्वीर में भीड़ नजर आ रही थी।
1818
3 मार्च को खींची गई इस तस्वीर में कोरोना का असर साफ दिखाई दे रहा है।
Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos