मंदिर से लेकर मस्जिद तक, कोरोना के कहर से वीरान हो गए दुनिया के भीड़-भाड़ भरे इलाके
हटके डेस्क: दुनिया में कोरोना का कहर जीना मुश्किल कर रहा है। इस वायरस ने लोगों की डेली लाइफ को काफी प्रभावित किया है। अभी दुनिया में इसके एक लाख 70 हजार कन्फर्म केसेस सामने आए हैं। कोरोना वायरस हवा से फैलता है। इस कारण कई देशों को लॉक डाउन कर दिया गया है। वायरस के कारण लोग घरों से बाहर निकलना अवॉयड ही कर रहे हैं। इस कारण वो जगहें, जहां कभी लोगों की भीड़ लगी रहती थी, वहां आज सन्नाटा पसरा हुआ है। सैटेलाइट से खींची तस्वीरें साफ बता रही है कैसे एक वायरस ने दुनिया के कई इलाकों को वीरान कर दिया।
चीन की दीवार देखने के लिए टूरिस्ट्स की इतनी भीड़ उमड़ती थी कि वहां कदम रखना मुश्किल हो जाता था। ये तस्वीर 2019 की है। यहां एक दिन में 65 हजार लोग आते थे।
कोरोना के कारण अब इस जगह पर लोग नहीं दीखते। ये तस्वीर इस साल 7 फरवरी की है।
बीजिंग के फॉरबिडेन सिटी को देखने के लिए लोगों की भीड़ लगी रहती थी।
कोरोना के कहर के बाद आज ऐसे हैं हालात।
फरवरी में इटली के दुओमो दी मिलानो की इस तस्वीर में आपको गाड़ियां नजर आ रही होंगी।
दुओमो दी मिलानो की ये तस्वीर 4 मार्च की है। जिन सड़कों पर गाड़ियों की भीड़ रहती थी, वहां अब लोग नजर नहीं आते। वैसे भी इस शर को अब लॉक डाउन कर दिया गया है।
मकाउ के इस जगह की गिनती दुनिया के सबसे बड़े सट्टा बाजार में होती है। इस जगह पर लोगों की भीड़ लगी रहती थी।
कोरोना के कारण जबसे 10 लोग पीड़ित पाए गए, तब से इस जगह पर सन्नाटा पसरा है।
बीजिंग के टेम्पल ऑफ हेवेन में फरवरी के महीने में श्रद्धालुओं की भीड़ लगी रहती थी।
इस साल कोरोना के कहर के कारण लोग यहां आने से कतराते दिखे।
चीन के वुहान एयरपोर्ट की ये तस्वीर अक्टूबर 2019 की है। इस तस्वीर में कई विमान उड़ान भरने की तैयारी में नजर आ रहे हैं।
कोरोना के आतंक के बाद जिस एयरपोर्ट पर रौनक रहती थी, वहां सन्नाटा नजारा आने लगा है।
चीन के बीजिंग के महूर चौराहों में एक तिआनंमेन स्क्वायर की ये तस्वीर पिछले साल फरवरी की है। तब सड़कों पर इतनी भीड़ नजर आ रही थी।
कोरोना के आतंक के बाद इस स्क्वायर पर सन्नाटा नजर आ रहा है।
1 फरवरी को टोक्यो डिज्नीलैंड की खींची गई इस तस्वीर में लोगों की भीड़ नजर आ रही है।
1 मार्च को कोरोना वायरस के कारण परिसर में सन्नाटा छाया दिखा। कुछ दिनों के लिए इसे बंद भी कर दिया गया।
14 फरवरी को मक्का की खींची गई इस तस्वीर में भीड़ नजर आ रही थी।
3 मार्च को खींची गई इस तस्वीर में कोरोना का असर साफ दिखाई दे रहा है।