हटके डेस्क: साल 2021 का लोगों ने बड़ी उम्मीदों से स्वागत किया है। पिछले साल दुनिया को कोरोना ने तबाह कर दिया। इस वायरस ने कई लोगों की जान ले ली। साथ ही दुनिया को एक तरह से जंजीरों में ही बांध दिया। इस वायरस के इलाज को ढूंढने में पिछले साल से ही कई वैज्ञानिक जुटे हुए हैं। नए साल के आगाज से पहले दुनिया के कुछ देशों में इसकी वैक्सीन लगनी शुरू भी हो गई। ऐसे में उम्मीद जताई जा रही है कि 2021 में कोरोना से छुटकारा मिल जाएगा। इस बीच वैज्ञानिकों ने कोरोना को काटने के लिए हूबहू कोरोना जैसा ही एक प्रोटीन बनाया है। ये हरा कोरोना वायरस को फ़ैलाने की जगह उसे मार गिराएगा। इस प्रोटीन की तस्वीरों ने लोगों की उम्मीदें बढ़ा दी है।