पाकिस्तान के कब्जे में है भारत की ये खूबसूरत जमीन, देखें अनदेखी PHOTOS

पाकिस्तान और भारत के बीच तल्खी यूं ही नहीं है। विभाजन के बाद से पाकिस्तान ने ऐसी कई हरकतें की हैं, जिसके बाद दोनों देश के बीच रिश्ते कड़वाहट से भर चुके हैं। ऐसा ही एक मसला है पाक अधिकृत कश्मीर का। जिसमें पाकिस्तान भारत के हिस्से पर अपना अधिकार जमाता रहता है। ये हिस्सा है गिलगित-बाल्टिस्तान का। भारत ने कई बारे पाकिस्तान से इस मसले पर चर्चा की है लेकिन पड़ोसी देश इसे लगातार अपना हिस्सा घोषित करता आया है। आज हम आपको इस खूबसूरत जगह की तस्वीरें दिखाने का रहे हैं। 

Sandhya Kumari | Published : Aug 4, 2019 7:00 AM IST
17
पाकिस्तान के कब्जे में है भारत की ये खूबसूरत जमीन, देखें अनदेखी PHOTOS
भारत के अनुसार पाकिस्तान जबरन लिए इस हिस्से को कभी कानूनी तौर पर अपना नहीं घोषित कर सकता।
27
भारत का मत है कि 1947 में हुए विलय के अनुसार पूरा जम्मू कश्मीर भारत का हिस्सा है। गिलगित-बाल्टिस्तान भी उसी में शामिल है।
37
भारत इस इलाके को खाली करने के लिए लगातार पाकिस्तान पर दवाब बना रहा है।
47
लेकिन पाकिस्तान कई तरीकों से इस इलाके में अपनी धमक बनाए रखता है। उसने इस इलाके को खुद में शामिल करने के लिए कानून भी पारित किये लेकिन सफल नहीं हो सका।
57
ब्रिटिश संसद भी इस इलाके को भारत का हिस्सा मानती है।
67
देखने में काफी खूबसूरत है ये जगह।
77
कराकोरम पहाड़ियों से घिरे इस इलाके से सिंधु नदी बहती है।
Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos