इस देश के क्वारेंटाइन सेंटर्स में चल रही थी अय्याशी, संक्रमित मरीजों के कमरे में संबंध बनाते पकड़े गए गार्ड्स

हटके डेस्क: दुनिया कोरोना वायरस से जंग लड़ रही है। हर बीत रहे दिन के साथ लोग उम्मीद  स्थिति ठीक होगी लेकिन हालात और बिगड़ते जा रहे हैं। कोरोना संक्रमितों की संख्या 1 करोड़ चुकी है। मौत का आंकड़ा तेजी से बढ़ रहा है। कई महीनों से लॉकडाउन देश धीरे-धीरे खुल रहे हैं। इसके साथ ही वायरस के फैलने की दर भी बढ़ रही है। इस वायरस को फैलाने में लोगों की लापरवाही भी उतनी ही जिम्मेदार है। कुछ दिनों पहले ऑस्ट्रेलिया में कोरोना के मामले लगभग खत्म हो गए थे। संक्रमितों की संख्या ना के बराबर सामने आ रही थी लेकिन इसके  बाद अचानक इस देश में कोरोना की दूसरी लहर फैल गई। इस लहर का जिम्मेदार यहां के सेक्स स्कैंडल को माना जा रहा है। जी हां, सेक्स स्कैंडल की वजह से ऑस्ट्रेलिया में दुबारा कोरोना फैल गया। जब देश में दुबारा कोरोना फैलने की वजह चेक की गई तो पता चला कि देश के क्वारेंटाइन सेंटर्स में बंद संक्रमित मरीजों के साथ होटल के गार्ड्स ने संबंध बनाए थे। इसके बाद ये गार्ड्स बाहर गए और अपने घरवालों और परिचितों के संपर्क में आकर वायरस फैला दिया। 

Asianet News Hindi | Published : Jul 3, 2020 5:49 AM IST / Updated: Jul 03 2020, 01:54 PM IST

19
इस देश के क्वारेंटाइन सेंटर्स में चल रही थी अय्याशी, संक्रमित मरीजों के कमरे में संबंध बनाते पकड़े गए गार्ड्स

ऑस्ट्रेलिया के विक्टोरिया को फिर से लॉकडाउन कर दिया गया है। यहां बाहर से आए पर्यटकों के लिए बनाए गए फाइव स्टार क्वारेंटाइन सेंटर्स में तैनात गार्ड्स ने ही दुबारा कोरोना फैला दिया।  

29

दावा किया जा रहा है कि इन होटल्स में तैनात गार्ड्स ने क्वारेंटाइन किये गए गेस्ट्स के साथ संबंध बनाए और फिर बाहर जाकर इस वायरस को अपने परिचितों में फैला दिया। विक्टोरिया में तेजी से संक्रमितों की संख्या में इजाफा दर्ज किया जा रहा है। 
 

39

जांच तब शुरू की गई जब अचानक ही विक्टोरिया में कोरोना का कम्युनिटी ट्रांसमिशन शुरू हो गया। इसका कोई आधार नहीं मिला कि आखिर ये वायरस कैसे फ़ैल रहा है। ऐसे में जब जांच की गई तो शहर के क्वारेंटाइन सेंटर्स के कई गार्ड्स कोरोना पॉजिटिव पाए गए। 

49

पूछताछ में शॉकिंग खुलासा हुआ। दरअसल, इन होटल्स में तैनात गार्ड्स ने क्वारेंटाइन किये गए पर्यटकों के साथ ही सेक्स किया था। रात में इन क्वारेंटाइन सेंटर्स में जमकर अय्याशी चलती थी। 

59

गार्ड्स छिपकर पर्यटकों के  कमरे में चले जाते थे। इसके बाद वहां उनसे संबंध बनाते थे। ऐसे में कई गार्ड्स कोरोना पॉजिटिव हो गए। उन्होंने बाहर जाकर औरों को ये वायरस फैला दिया।  

69

जानकारी के मुताबिक, 29 मार्च से अभी तक यहां के होटल्स में बीस हजार गेस्ट्स ठहरे हैं। यहां आ रहे पर्यटकों को क्वारेंटाइन कर दिया जाता है। 

79

ऐसे में शहर में कोरोना के मामले कंट्रोल में थे। लेकिन अचानक ही यहां कोरोना के मामले बढ़ गए। इसके बाद जांच की गई। जिसमें सेक्स स्कैंडल का खुलासा हुआ था। 

89

जांच में क्वारेंटाइन सेंटर्स में और भी कई लापरवाहियां सामने आई है। यहां गार्ड्स को कई तरह की लापरवाहियां करते देखा गया। 

99

सोशल डिस्टेंसिंग से लेकर कई तरह के नॉर्म्स की लापरवाही देखने को मिली। अब जांच के बाद लापरवाह गार्ड्स पर कार्यवाई की जाने की तैयारी चल रही है। 
 

Share this Photo Gallery
click me!
Recommended Photos