अभी भारत के ज्यादातर इलाकों में हाड़ कंपा देने वाली ठंड पड़ रही है। लेकिन हर जगह ऐसा नहीं है। क्लाइमेट चेंज या कहें जलवायु परिवर्तन की समस्या से दुनिया के कुछ हिस्सों में भीषण सर्दी के इस मौसम में भी बहुत ज्यादा गर्मी पड़ रही है। इससे पता चलता है कि धरती का वातावरण कैसा हो गया है। ऐसा बढ़ते औद्योगिक प्रदूषण की समस्या से हुआ है। इसे देखते हुए कई देशों में हेल्थ वॉर्निंग जारी कर दी गई है। फिलहाल, ऑस्ट्रेलिया में लोग हीट वेव का सामना कर रहे हैं। वहां के लोग गर्मी से बेहाल हैं। बता दें कि ऑस्ट्रेलिया के कुछ इलाकों में इस महीने में सबसे ज्यादा तापमान पाया गया है और इस महीने को सबसे ज्यादा गर्म बताया जा रहा है। यह अपने आप में एक बड़े आश्चर्य की बात है।