28 की उम्र में 130 पार्टनर बदल चुकी है यह महिला, सामने आई अजीबो गरीब वजह

हटके डेस्क: दुनिया में लोगों को सर्दी-जुकाम तो बीमारियां लगती है, लेकिन मेन्टल डिसऑर्डर को पागलपन का नाम दे देते हैं। लोग मानसिक बीमारियों पर ध्यान नहीं देते। इसे लेकर काफी लचर रवैया अपनाते हैं। जिसका असर ये होता है कि उससे ग्रस्त लोगों की हालत बिगड़ती ही चली जाती है। ऐसे ही एक मेंटल डिसऑर्डर से जूझ रही है ब्रिटेन में रहने वाली 28 साल की फ्रैंकी कोनसीडीन। 28 की उम्र में ही इसने 130 पार्टनर बदल लिए हैं। लेकिन ऐसा किसी शौक के कारण नहीं, बल्कि बीमारी के कारण है।  

Asianet News Hindi | Published : Feb 19, 2020 10:10 AM IST / Updated: Feb 19 2020, 05:53 PM IST
110
28 की उम्र में 130 पार्टनर बदल चुकी है यह महिला, सामने आई अजीबो गरीब वजह
मेंटल हेल्थ को लेकर भले ही दुनिया के कई देश लोगों को अवेयर करते हैं, फिर भी लोगों में इसे लेकर काफी लापरवाही देखने को मिलती है।
210
लोग मानसिक बीमारियों को लेकर सजग नहीं है, इस कारण उन्हें काफी नुकसान उठाना पड़ता है।
310
ब्रिटेन में रहने वाली 28 साल की फ्रैंकी ने लोगों के साथ अपने मेंटल प्रॉब्लम को शेयर किया। जिसकी लोग काफी चर्चा कर रहे हैं।
410
फ्रैंकी को सेक्स एडिक्शन से जूझ रही है। आमतौर पर इसे मर्दों से जोड़कर देखा जाता है लेकिन फ्रैंकी भी इसकी शिकार है।
510
इस बीमारी पर चर्चा करते हुए फ्रैंकी ने बताया कि उसे अगर ये पता नहीं हो कि आज रात वो किसके साथ सोने जा रही है, तो वो परेशान हो जाती है।
610
इस बीमारी के कारण मात्र 28 साल में फ्रैंकी ने 130 पार्टनर्स चेंज कर लिए हैं। इस कारण वो तनाव में भी रहती हैं।
710
इस एडिक्शन के कारण उन्हें कई तरह की बीमारियां भी, जैसे एसटीआई और डिप्रेशन जैसी समस्याएं हो चुकी है।
810
डॉक्टर्स के मुताबिक, सेक्स एडिक्शन भी एक तरह की मानसिक बीमारी है। ये इंसान के साथ हुए किसी इमोशनल ट्रामा के कारण होता है।
910
फ्रैंकी अपनी इस बीमारी का कारण 13 साल की उम्र में अपने पेरेंट्स के अलगाव को मानती हैं। साथ ही उनकी मां की मौत भी कैंसर के कारण हुई थी।
1010
ब्रिटेन से सामने आए रिसर्च के मुताबिक, वहां की चार फीसदी जनसंख्या सेक्स एडिक्शन से ग्रस्त है। इसमें एक चौथाई महिलाएं हैं।
Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos