इन कंकालों के पास से सिर्फ और सिर्फ एक सिक्का ही मिल पाया। जिसके बाद ये कहा जा रहा है कि ये बच्चे गरीब परिवार से ताल्लुक रखते हैं। टीम ने कहा कि जिस एरिया में ये लाशें मिली हैं, वहां सिर्फ बच्चों की बॉडी दफन की जाती होगी। बड़ों का कब्रिस्तान कहीं और होगा।