हटके डेस्क: दुनिया में अचानक कुछ ऐसी चीजें सामने आती हैं, जिनपर यकीन करना मुश्किल होता है। अब जरा उन मजदूरों की हालत के बारे में सोचिये जो हाइवे बनाने के लिए खुदाई कर रहे थे लेकिन अचानक उन्हें एक के बाद एक लाशें मिलने लगी। ये कोई कहानी नहीं बल्कि पोलैंड का मामला है। पोलैंड में एक कंस्ट्रक्शन साइट पर मजदूर खुदाई कर रहे थे तभी उनकी नजर गड्ढों में पड़े कई कंकाल पर गई। इस कब्रिस्तान को 16वीं शताब्दी का बताया जा रहा है। एक्सपर्ट्स का कहना है कि मिली 115 लाशों में से 70 से 80 प्रतिशत बच्चों की लाशें हैं। हैरत की बात तो ये है कि इन सब बच्चों के मुंह में एक सिक्का भी रखा हुआ है। ऐसे में अब ये कब्रिस्तान रहस्य का गढ़ बन गया है।