कई रातों से शख्स के कान से आ रही थी सुरसुराहट की आवाज, डॉक्टर ने घुसाया कैमरा तो रह गए हैरान

हटके डेस्क: दुनिया का हर इंसान सुकून की नींद चाहता है। पुरे दिन मेहनत  करने के बाद वो चाहता है कि जब रात को बिस्तर पर जाए, तो उसे गहरी नींद आए। लेकिन नसीब वालों को ही ऐसी नींद आती है। चीन में रहने वाला एक शख्स जब भी रात को सोने जाता था, अचानक उसे अजीबोगरीब आवाजें सुनाई देने लगती थीं। जब अपने परिवारवालों से उसने इस आवाज के बारे में डिस्कस किया, तो उसके अलावा किसी और को ये आवाजें नहीं सुनाई दी। ऐसे में लोगों ने इसे भूत-प्रेत से भी जोड़ दिया। लेकिन कुछ समय बाद शख्स के कान में तेज दर्द की शिकायत भी होने लगी। जब डॉक्टर्स ने उसके कान में कैमरा डाला तो उसमें उन्हें जिंदा कीड़ा मिला। 

Asianet News Hindi | Published : Jul 1, 2020 3:46 PM
17
कई रातों से शख्स के कान से आ रही थी सुरसुराहट की आवाज, डॉक्टर ने घुसाया कैमरा तो रह गए हैरान

मामला चीन के ग्वांगडोंग प्रांत से सामने आया। यहां सिआंगज़्हौ पीपल्स अस्पताल में डॉक्टर्स ने मात्र 7 घंटे के अंदर एक ही समस्या लेकर पहुंचे तीन मरीजों का इलाज किया। सबसे हैरानी की बात तो ये थी कि तीनों की समस्या और उसका कारण एक ही था। 

27

इन तीनों को अजीबोगरीब आवाजें सुनाई देती थी। साथ ही इसके कान में तेज दर्द और खुजली हो रही थी। इन्हें लगातार कान में खुरचने की आवाज सुनाई दे रही थी। 
 

37

अस्पताल के ईएनटी स्पेशलिस्ट यी चांगलोंग ने बताया कि उसके पहले मरीज मिस्टर ही 24 जून को अस्पताल आया था। उसके कान में दर्द था और उसे लगातार आवाजें आ रही थीं। 

47

जब डॉक्टर्स ने कान में कैमरा डाला तो उसमें जिन्दा कॉकरोच मिला। उसने शख्स के ईयर ड्रम्स को नुकसान पहुंचाया था। साथ ही उसमें से खून भी आ रहा था। 
 

57

इसके बाद डॉक्टर्स ने मिस्टर ही को बेहोश किया और उसके कान से कॉकरोच को निकाला। तब जाकर मरीज की समस्या दूर हुई। 
 

67

इसके बाद ठीक उसी दिन अस्पताल में दो और मरीज भी पहुंचे। उनके कान में भी कॉकरोच घुसा हुआ था। दोनों के कान से कीड़े को निकालने के बाद आराम आया। 

77

डॉक्टर्स का कहना है कि कान के भीतर इन्हें गर्म और नर्म हालत मिलते हैं। जिसमें कीड़े बड़े आराम से रह लेते हैं। इसलिए इस मौसम में नीचे सोने से पहले ध्यान रखें चाहिए। 

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos

Recommended Photos