वर्ष, 2000 की बात है, जब लंदन के मशहूर तुसाद म्यूजियम में अमिताभ बच्चन के मोम के पुतले (Statue) को जगह मिली थी। इसके बाद भारत में इस म्यूजियम को लेकर क्रेज बढ़ा। इसके बाद 1 दिसंबर, 2017 को नई दिल्ली के कनॉट प्लेस स्थित रीगल बिल्डिंग में इस म्यूजियम की 23वीं ब्रांच डाली गई। सबकुछ पहले से ही ठीकठाक नहीं था, ऊपर से कोरोना आ टपका। मार्च, 2020 में इस म्यूजियम को अस्थायी तौर पर बंद किया गया था। लेकिन अब इस पर हमेशा के लिए ताला डल रहा है। वजह, 760 रुपए के टिकट के चलते दर्शकों की कमी और कोरोन की मार। जगह का किराया, बिजली का बिल आदि खर्चे वहन नहीं कर पाने के कारण म्यूजियम को बंद किया जा रहा है। बता दें कि फ्रांसीसी कलाकार मैडम मेरी तुसाद (1 दिसंबर, 1761- 16 अप्रैल, 1850) ने लंदन में 1835 में पहला म्यूजियम खोला था। जानिए म्यूजियम से जुड़े कुछ फैक्ट...