इन तस्वीरों को दुनिया से छिपाना चाहता था चीन

Published : Feb 12, 2020, 01:57 PM ISTUpdated : Feb 12, 2020, 06:02 PM IST

चीन: भारत का पड़ोसी देश चीन अपनी इमेज के लिए काफी सजग रहता है। शायद यही कारण है कि यहां मीडिया पर कई तरह की पाबंदियां है। फिलहाल चीन विश्व मीडिया में कोरोना वायरस या कोविड 19 के लिए चर्चा में है। चीन के वुहान से शुरू हुए इस जानलेवा वायरस ने धीरे-धीरे दुनिया के कई देशों को अपनी चपेट में ले लिया है। इसकी वजह से अभी तक हजारों लोगों की जान जा चुकी है। लेकिन सबसे ज्यादा चिंता की बता ये है कि अभी तक इसका इलाज नहीं मिल पाया है। बात अगर इस वायरस की करें, तो इसने चीन में आतंक मचा रखा है। लेकिन चीन इसके कहर को दुनिया से छिपाना चाहता है। तस्वीरों में देखिए वायरस से कैसा हो गया है देश का हाल... 

PREV
112
इन तस्वीरों को दुनिया से छिपाना चाहता था चीन
चीन में कोरोनावायरस के कारण अब तक सबसे ज्यादा मौतें दर्ज की गई है।
212
आधिकारिक आंकड़े भले ही चीन में 11 सौ मौतें बता रहे हों लेकिन असलियत कुछ और ही है।
312
चीन के शमशान घाट में काम करने वाले वर्कर्स ने खुलासा किया था कि वो एक दिन में सौ से अधिक लाशें जला रहे हैं।
412
वहीं अब सैटेलाइट इमेज ने भी साफ कर दिया है कि चीन छिपकर लाशें जला रहा है। ताकि इस वायरस के कहर का असली चेहरा लोगों तक नहीं पहुंच पाए।
512
चीन में वायरस की रिपोर्टिंग के लिए गए कुछ पत्रकार भी गायब हैं। उनकी कोई खबर नहीं मिल पा रही है।
612
ऐसे में अंदाजा लगाया जा रहा है कि चीन अपने देश में वायरस का कहर लोगों से छिपाना चाहता है।
712
हालांकि, सोशल साइट्स पर चीन के हालात सामने आने लगे हैं। ऐसी कई फोटोज और वीडियोज सामने आए हैं, जो इस वायरस के भयवहता को लोगों के सामने ला रहे हैं।
812
कहीं सड़क पर गिरते लोग नजर आ रहे हैं तो कहीं वायरस से मरते लोगों की लाशें।
912
चीन ने वायरस के शिकार मरीजों के इलाज एक लिए 10 दिन में अस्पताल भी बना डाला लेकिन इसके मरीजों की संख्या इतनी बढ़ गई है कि उन्हें जमीन पर सुलाना पड़ रहा है।
1012
डॉक्टर्स भी कई दिनों तक मरीजों का लगातार इलाज कर थक जा रहे हैं। लेकिन उन्हें छुट्टी नहीं मिल रही।
1112
कुल मिलाकर चीन में हालात बेहद भयानक हो चुके हैं। लेकिन चीनी सरकार इसे लोगों से और दुनिया से छिपाना चाहती है।
1212
तस्वीरें गूगल से।

Recommended Stories