अब मेंढकों से दुनिया में फैल सकती है नई महामारी, बाजार में कैंची से पेट फाड़कर बेचा जा रहा जानवरों का मांस

हटके डेस्क: कोरोना वायरस ने दुनिया में आतंक मचा रखा है। दुनियाभर में इससे संक्रमित मरीजों की संख्या 1 करोड़ पार कर चुका है। साथ ही मौत का आंकड़ा भी तेजी से बढ़ता जा रहा है। कोरोना फैलाने का जिम्मेदार सिर्फ और सिर्फ चीन को माना जा रहा है। चीन का कहना है कि वुहान के मीट मार्केट से इस वायरस ने दुनिया में पैर पसारे। कोरोना के बाद चीन ने कई जानवरों के खाने पर रोक लगा दी है। लेकिन लगता नहीं है कि अभी भी दुनिया ने इससे सबक सीखा है। ताजा तस्वीरें वियतनाम से सामने आई हैं जहां मार्केट में जिस तरह से खुलेआम मेंढक से लेकर कछुए बेचे जा रहे हैं उससे साफ़ लग रहा है कि दुनिया ने कोरोना से अभी तक सबक नहीं सीखा है। जिस तरह गंदगी के बीच इस देश में मांस बेचा जा रहा है, उससे दूसरी महामारी फैलने की पूरी संभावना है। इन तस्वीरों ने दुनिया का ध्यान खींचा है। 

Asianet News Hindi | Published : Jul 2, 2020 5:01 AM IST / Updated: Jul 02 2020, 11:30 AM IST

110
अब मेंढकों से दुनिया में फैल सकती है नई महामारी, बाजार में कैंची से पेट फाड़कर बेचा जा रहा जानवरों का मांस

ये खौफनाक तस्वीरें विएतनाम से सामने आई है। इसमें मेंढक के पैरों को कैंची से काटा गया। साथ ही कई कछुए भी पिंजरे में छटपटाते नजर आए। खुलेआम मछली भी बेचते लोग दिखाई दिए। 
 

210

विएतनाम के इस मार्केट में खुलेआम मरे जीव बेचे जा रहे थे। इन्हें बेचने से पहले किसी तरह की एतिहात नहीं बरती गई।  
 

310

सड़क के किनारे लगे इस मार्केट में टब में कछुए बेचते दिखे लोग। नीचे मछली भी पड़े थे। लोग बिना किसी सोशल डिस्टेंसिंग के इन जीवों का मांस खरीदते नजर आए।  

410

हाथ में प्लास्टिक की ग्लव्स लगाकर मछली काटता वर्कर। उसने फेस मास्क भी नहीं लगा रखा था। 
 

510

वर्ल्ड हेल्थ आर्गेनाईजेशन ने सख्त हिदायत दी है कि कोरोना जैसी महामारी गंदगी के बीच मांस बेचे जाने के कारण फैली है। ऐसे में आगे से अगर ऐसा हुआ तो इसके और भयंकर परिणाम देखने को मिल सकते हैं। 
 

610

विएतनाम के इस मार्केट में एक महिला ठेले पर कुछ इस तरह मांस बेचती दिखी महिला। लोगों के मन में कोरोना का कोई खौफ नहीं देखने को मिल रहा। 
 

710

यहां तक कि मार्केट में कुत्तों का मांस भी बेचते देखा गया। ये ना तो ढंके गए थे ना ही इनपर किसी तरह का कोई कवर था। 

810

तस्वीर में एक वर्कर केंकडों को एक बर्तन से दूसरे में ट्रांसफर करते हुए। इस दौरान किसी तरह की कोई सावधानी नहीं बरती जा रही। ऐसे में ये लापरवाही दूसरी बड़ी महामारी को बढ़ावा देने का संकेत है।  

910

मार्केट में चिकन के बगल में बत्तख बेचते देखे गए। जिस हिसाब से यहां लोग कोरोना को मजाक समझ  रहे हैं, देश को इसके गंभीर परिणाम भुगतने पड़ सकते हैं। 

1010

देश में अभी तक एक हजार से कम कोरोना केस सामने आए हैं। लेकिन सामने आई ताजा तस्वीरें आने  वाले समय में काफी गंभीर परिणाम दिखा सकते हैं। 
 

Share this Photo Gallery
click me!
Recommended Photos