हटके डेस्क: कोरोना वायरस ने दुनिया में आतंक मचा रखा है। दुनियाभर में इससे संक्रमित मरीजों की संख्या 1 करोड़ पार कर चुका है। साथ ही मौत का आंकड़ा भी तेजी से बढ़ता जा रहा है। कोरोना फैलाने का जिम्मेदार सिर्फ और सिर्फ चीन को माना जा रहा है। चीन का कहना है कि वुहान के मीट मार्केट से इस वायरस ने दुनिया में पैर पसारे। कोरोना के बाद चीन ने कई जानवरों के खाने पर रोक लगा दी है। लेकिन लगता नहीं है कि अभी भी दुनिया ने इससे सबक सीखा है। ताजा तस्वीरें वियतनाम से सामने आई हैं जहां मार्केट में जिस तरह से खुलेआम मेंढक से लेकर कछुए बेचे जा रहे हैं उससे साफ़ लग रहा है कि दुनिया ने कोरोना से अभी तक सबक नहीं सीखा है। जिस तरह गंदगी के बीच इस देश में मांस बेचा जा रहा है, उससे दूसरी महामारी फैलने की पूरी संभावना है। इन तस्वीरों ने दुनिया का ध्यान खींचा है।