खौफनाक: बेटे ने सूप बनाने के लिए गैस पर चढ़ाया पानी, चिकन-सब्जी नहीं, काटकर उबाल दिया मां का सिर

हटके डेस्क: माता-पिता के लिए उसके बच्चे उसके बुढ़ापे का सहारा होते हैं। अपनी पूरी जिंदगी पेरेंट्स बच्चों के लिए कुर्बान कर देते हैं। लेकिन कुछ बच्चे इस अहसान का जो सिला देते हैं, वो रूह कंपाने वाला होता है। ऐसी ही एक खौफनाक घटना टेनेसी (Tennessee) से सामने आई। यहां एक 32 साल के शख्स ने अपने माता-पिता की बॉडी को छोटे-छोटे टुकड़ों में काटकर उसे खौलते पानी में गलाकर फेंकने का प्लान बनाया। लेकिन जैसे ही उसने अपनी मां का कटा सर कड़ाही में डाला वैसे ही पकड़ा गया। क्राइम का ये शॉकिंग मामला 2016 में सामने आया था। अब कोर्ट ने अपराधी के पांच पन्नों में लिखे गए मर्डर प्लान को पढ़कर उसे उम्रकैद की सजा सुनाई है। आइये आपको दिखाते हैं कैसे दिया गया था इस खौफनाक क्राइम को अंजाम... 

Asianet News Hindi | Published : Oct 8, 2020 11:06 AM IST
111
खौफनाक: बेटे ने सूप बनाने के लिए गैस पर चढ़ाया पानी, चिकन-सब्जी नहीं, काटकर उबाल दिया मां का सिर

टेनेसी में रहने वाले 32 साल के जोएल गोय जूनियर (Joel Guy Jr) को उसके मां-बाप की हत्या कर उनकी बॉडीज के छोटे-छोटे टुकड़े करके उसे गलाने के  आरोप में कोर्ट ने उम्रकैद की सजा सुनाई है। इस मामले ने पूरे शहर को हिलाकर रख दिया था। 
 

211

मामला 2016 में सामने आया था जब थैंक्सगिविंग के दौरान जोएल ने अपने पेरेंट्स को मारने का प्लान बनाया। जेल में जोएल ने पांच पन्नों में अपनी पूरी प्लानिंग लिखी थी।

311

दरअसल, जोएल के पेरेंट्स ने उसे अपने पैरों पर खड़ा होने को कहा था। उन्होंने जोएल को पैसे देने से इंकार कर दिया था। ऐसे में जोएल ने सोचा कि अपने  पेरेंट्स को मारकर वो उनके लाइफ इंश्योरेंस के पैसों का मालिक बन जाएगा।  

411

जोएल के पेरेंट्स ने 3 करोड़ 66 लाख रूपये का लाइफ इंश्योरेंस करवाया था। इन पैसों के लिए उसने पेरेंट्स का मर्डर प्लान किया। जब पुलिस क्राइम स्पॉट पर पहुंची, तो वहां कड़ाही में उन्होंने जोएल की मां का सिर उबलते देखा। 
 

511

इसके अलावा प्लास्टिक बैग्स में जोएल ने अपने मां-बाप के बॉडी पार्ट्स को काटकर डाला था। शरीर का कुछ हिस्सा बाल्टी में डले एसिड में गलता हुआ मिला। जोएल ने सारे पार्ट्स को गलाकर ठिकाने लगाने का प्लान बनाया था। 

611

जोएल ने पुलिस को बताया कि उसके पेरेंट्स ने उसे पैसे  देने से मना कर दिया था। वो लोग  जल्द रिटायर भी होने वाले थे। जोएल के पास कोई नौकरी नहीं थी। ऐसे में वो पैसों को लेकर परेशान  हो गया था। 

711

जोएल ने मर्डर डेट से 19 दिन पहले ही सारी प्लानिंग कर ली थी। उसने बॉडी को काटने के लिए धारदार चाक़ू और गलाने के लिए एसिड भी ले आया था। 
 

811

मां-बाप को मारने के बाद उसने उनके पास से सारे पैसे लूट लिए थे। सिर्फ लाइफ इंशोरेंस के पैसे बचे थे। लेकिन उसके पहले ही मामले का खुलासा हो गया। 
 

911

मर्डर स्पॉट से पुलिस को मीट ग्राइंडिंग मशीन भी मिली थी। जोएल इससे अपने मां-बाप की लाश को ठिकाने लगाना चाहता था। 

1011

पूरे क्राइम स्पॉट पर खून बिखरा था। पुलिस ने ये तस्वीरें कोर्ट में पेश की थी, जिसके आधार पर उसे सजा सुनाई गई।  

1111

कोर्ट ने जोएल को उम्र कैद की सजा सुनाई है। जिसमें अपराधी को बेल भी 51 साल के बाद ही मिलती है। ऐसे में अब जोएल की पूरी जिंदगी जेल में ही बीतेगी। 

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos