28 दिसंबर, 1952 को नई दिल्ली के एम्स में जन्मे अरुण जेटली के पिता महाराज किशन एक नामी वकील थे। जेटली से बड़ी दो बहने हैं। अरुण जेटली के पिता चाहते थे कि जेटली उनकी तरह वकील बनें, लेकिन वे चार्टर्ड अकाउंटेंट बनना चाहते थे। यह और बात रही कि वे इसमे सफल नहीं हुए और फिर लॉ की पढ़ाई करनी पड़ी। जेटली ने 1987 से वकालात शुरू की थी।