अगर आपको लगता है कि कोई कंपनी आपको पांच मिनट में 50000 रुपए तक का लोन दे रही है, वो भी बिना आपकी इनकम देखे..तो 100 बार सोचें। देश मे ऐसे सैकड़ों ऐप सक्रिय हैं, जो मिनटों में आपको लोन दे देंगे। लेकिन बाद मे यह लोन चुकाते-चुकाते आपकी सांसें उखड़ने लगेंगी। ये कंपनियां न सिर्फ आपसे कई गुनी रकम वसूलेंगी, बल्कि देरी करने पर आपको इतना प्रताड़ित करेंगी आप मरने तक का सोचने लगेंगे। ऐसी कंपनियों की प्रताड़ना से तंग आकर पिछले दिनों कई लोगों ने सुसाइड कर लिया। इसके बाद तेलंगाना पुलिस ने इंस्टेंट लोन ऐप के खिलाफ सख्ती दिखाई है। अकेले हैदराबाद में ऐसे 100 केस सामने आए हैं। पुलिस ने इस मामले में तीन चीनी नागरिकों सहित 30 लोगों को अरेस्ट किया है। साथ ही पुलिस ने ऐसे 200 ऐप्स को ब्लॉक करने को कहा है। जानिए कैसे करते हैं ये फ्रॉड....