माउंट आबू पर कई धार्मिक स्थल हैं। इनमें दिलवारा के जैन मंदिर, आधार देवी मंदिर, दूध बावड़ी, श्री रघुनाथ जी मंदिर और अचलगढ़ किला सबसे प्रसिद्ध हैं। माउंट आबू उदयपुर से 185 किमी दूर है। अगर आप हवाई यात्रा से आना चाहते हैं, तो उदयपुर आना होगा। आबू रोड तक दूसरे साधन उपलब्ध हैं। यहां से बस या प्राइवेट वाहन से माउंट आबू जाया जा सकता है।
(फोटो सोर्स-eragenx.com)