हटके डेस्क: इस समय पूरी दुनिया कोरोना के कहर से जूझ रही है। इस जानलेवा वायरस ने अभी तक दुनिया में लाखों लोगों को संक्रमित कर दिया है। साथ ही इससे हो रही मौतों का आंकड़ा भी हर दिन के साथ बढ़ता ही जा रहा है। चीन के वुहान से शुरू हुए इस जानलेवा वायरस ने अभी तक एक लाख से ज्यादा लोगों को मौत की नींद सुला दिया है। कोरोना का अभी तक कोई इलाज नहीं मिला है। ऐसे में इससे बचाव का मात्र एक ही तरीका है, लॉकडाउन। घरों में रहकर ही इस वायरस से बचा जा सकता है। बाहर जाने पर अगर गलती से भी आप सकते व्यक्ति या किसी चीज के संपर्क में आए, तो वायरस आपको अपनी चपेट में ले लेगा। इस कारण सभी से घर में रहने को कहा गया है। अब सभी सोच रहे होंगे कि आखिर ये लॉकडाउन कब तक रहेगा? हम आपको बताने जा रहे हैं उस दिन के बारे में जब लॉकडाउन खत्म कर दिया जाएगा।