हटके डेस्क: मेक्सिको में फेलिपे एंजेलेस इंटरनेशनल एयरपोर्ट के पास चल रही खुदाई के दौरान लोगों एक हाथ कुछ ऐसा लगा, जिसकी किसी ने कल्पना भी नहीं की थी। यहां कंस्ट्रक्शन साइट से एक दो नहीं, बल्कि 60 मैमॉथ्स की हड्डियां मिली। इसके अलावा यहां कुछ जंगली भैंसे और ऊंट की भी हड्डियां मिली। सबसे हैरत की बात तो कि इन सबके साथ करीब 15 इंसानी खोपड़ी भी बरामद की गई। ये हड्डियां पिछले साल ही मिली थी। लेकिन अब जाकर इसकी तस्वीरें सामने आई। बताया जा रहा है कि अब जिस जगह पर ये एयरपोर्ट है, वहां कई सालों पहले जानवरों को फंसाने की जगह बनाई गई थी। जानकारी के मुताबिक, ये हड्डियां 15 हजार साल पहले की है। मैमॉथ्स विशालकाय जानवर थे, जो अब विलुप्त हो गए हैं।