हटके डेस्क: दुनिया के हर स्तनधारी जीव के प्रेग्नेंसी का अलग-अलग नियम होता है। इंसान जहां 9 महीने अपने गर्भ में बच्चा रखता है वहीं कई जानवरों में ये समय अलग होता है। लेकिन दुनिया में एक ऐसा जानवर है, जो अपनी पूरी जिंदगी प्रेग्नेंट रहता है। जी हां, एक बच्चे को जन्म देने से पहले ही वो दुबारा प्रेग्नेंट हो जाता है और हर 30 दिन में बच्चे पैदा करता है। कंगारू प्रजाति प्रजाति में गिने जाने वाले वॉल्बी अपने वीयर्ड प्रेग्नेंसी की वजह से मशहूर हैं। इस प्रजाति की मादाएं अपनी पूरी जिंदगी प्रेग्नेंट रहती हैं। साथ ही एक बच्चे को जन्म देने से दो या तीन दिन पहले ही वो दुबारा प्रेग्नेंट हो जाती हैं। वॉल्बी और कंगारुओं की प्रेग्नेंसी में बस इतना अंतर होता है कि कंगारू बच्चे को पैदा करने के दो या तीन दिन बाद प्रेग्नेंट हो जाते हैं जबकि वॉल्बी जन्म देने से पहले।