लक्सेम्बर्ग: इस यूरोपियन देश में टीचर को सालाना 73 लाख 18 हजार रूपये मिलते हैं। प्राइमरी स्कूल के टीचर्स की शुरूआती सैलरी जहां 51 लाख है, वहीं जैसे जैसे ग्रेड बढ़ता है, सैलरी भी बढ़ती जाती है। सेकंड्री क्लास में पढ़ाने वाले टीचर्स को यहां शुरुआत में ही 57 लाख सालाना मिलता है।