गोलगप्पे वाले भैया के प्यार में पागल हुई लड़की

हटके डेस्क : गोलगप्पे कहे, पानी पूरी या पुच्का हर लड़की को यह बहुत प्यारा है, लेकिन ये कहानी गोलगप्पे के प्यार की नहीं बल्कि गोलगप्पे वाले भईया के प्यार की हैं। जी हां एक लड़की जो गोलगप्पे खाने गई और गोलगप्पे बेचने वाले के प्यार में इस कदर डूब गई कि, जमाने की परवाह किए बगर दोनों घर छोड़ कर भाग गए। वैसे भी कहते है ना कि प्यार उम्र, जात -पात, ऊंच - नीच कुछ नहीं देखता। ठीक ऐसा ही हुआ उत्तर प्रदेश के मिर्जापुर में, जहां सारे बंधन को तोड़कर ये प्रमी युगल घर छोड़कर भाग गया।

Asianet News Hindi | Published : Aug 8, 2020 3:10 AM IST / Updated: Aug 08 2020, 12:14 PM IST
18
गोलगप्पे वाले भैया के प्यार में पागल हुई लड़की

शुरुआत से शुरू करें तो, झांसी का एक लड़का काम की तलाश में अपने छोटे से गांव से मिर्जापुर तो आ गया, पर उसे क्या पता था यहां काम के साथ प्यार भी उसकी तलाश कर रहा हैं। (फाइल फोटो)

 

28

इस पूरे मामले का खुलासा उस वक्त हुआ, जब पता चला कि एक युवती 2 दिन से घर नहीं लौटी है। जब मामले की शिनाख्त की गई तो पता चला की वह पानी पूरी बेचने वाले लड़के के साथ प्रेम संबंध के चलते भाग गई है। (फाइल फोटो)

38

बताया जा रहा है कि मिर्जापुर के कछवा बाजार में सड़क के किनारे गोलगप्पे बेचने के लिए युवक ने ठेला लगाया।  हाईस्कूल  में पढ़ने वाली 17 साल की लड़की रोज यहां गोलगप्पे खाने के लिए जाया करती थी। बस यही से शुरू हुई दोनों की लव स्टोरी। इसके बाद 28 जुलाई की रात दोनों घर से भाग गए। (फाइल फोटो)

 

48

लड़की दो दिन तक घर नहीं आई और परिजनों को पता चला कि सड़क के किनारे गोलगप्पे लगाने वाला युवक भी गायब है, तो उन्होनें कछवा थाने में शिकायत दर्ज करवाई। (फाइल फोटो)

58

इसके बाद पुलिस ने शिनाख्त शुरू की तो, पता चला कि गोलगप्पे बेचने वाले युवक ने अपने घर वालों से फोन पर बात की थी और उन्हें बताया था कि वह अपनी प्रेमिका के साथ झांसी जा रहा है। (फाइल फोटो)

68

दूसरे दिन जब पुलिस झांसी पहुंची तो लड़की का पता चल गया। दोनों ने पुलिस को बताया कि वह एक दूसरे से प्यार करते है। (फाइल फोटो)

78

कहते है ना कि जमाने का कहां मंजूर होता है ये प्यार। फिर क्या ? प्रेमी के साथ भागी लड़की को पुलिस की मदद से उसके परिजनों को सौंप दिया गया । (फाइल फोटो)

88

अच्छी बात यह रही की कछवा थाना पुलिस ने इसपर किसी प्रकार का कोई मुकदमा दर्ज नहीं किया। थाना प्रभारी सुभाष चंद्र राय ने बताया कि 'घटना 28-29 जुलाई की है। परिजनों की सूचना पर लड़की को बरामद कर दूसरे दिन ही उनको सौंप दिया है'। (फाइल फोटो)

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos

Recommended Photos