हटके डेस्क: कोरोना के इस दौर में सबसे अधिक बेजुबान जानवरों को मुसीबत हुई है। लॉकडाउन की वजह से इन कुत्तों को खाने की कमी हुई। साथ ही खबर फैलने के साथ कि कोरोना जानवरों से इंसानों में फैलता है, कई लोगों ने अपने पालतू कुत्तों को मार दिया या लावारिस छोड़ दिया। इस बीच सोशल मीडिया पर ट्यूनीशिया के एक एनिमल शेल्टर होम की फोटोज वायरल हो रही है। ये शेल्टर होम सड़कों पर घूम रहे आवारा कुत्तों को पनाह देता था और इसके जरिये सरकार से फंड लेता था। अचानक लॉकडाउन में लोगों को इस शेल्टर होम से तेज बदबू आने लगी। जब इसकी शिकायत ब्रिटिश चैरिटी से की गई तो उन्होंने टीम को वहां भेजा। अंदर उन्हें जो मंजर देखने को मिला, वो दिल को दहलाने वाला था।