डायनासोर हमेशा से ही एक रहस्य रहे हैं। वैज्ञानिक लगातार इनकी उत्पत्ति का पता लगान की कोशिश करते रहे हैं। हाल में सामने आए एक रिसर्च ने उड़ने वाले डायनासोर (Flying Dinosaur) के वंशजों का पता लगा लिया है। बता दें कि उड़ने वाले डायनासोर को टेरोसोर (Pterosaur) कहा जाता है। एक समय ऐसा था, जब आसमान में टेरासोर का ही कब्जा था। इनकी उत्पत्ति की कहानी ट्रियासिक काल (Triassic Period) से शुरू होती है। ये सरीसृप (Reptiles) ग्रुप के जीव थे। उड़ने वाले डायनासोर के पूर्वज लैगरपेटिड ( Lagarpetid) थे। बता दें कि लैगरपेटिड सबसे पहले करीब 23 करोड़ 70 लाख साल पहले पृथ्वी पर आए थे। ये छोटे आकार के दो पैरों वाले जीव होते थे, जो कीड़े खाया करते थे, लेकिन वे उड़ नहीं सकते थे। पढ़िए आगे की कहानी...