कोरोना वायरस का खतरा भारत में भी तेजी से फैलता जा रहा है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, देश में अब तक कोरोना वायरस संक्रमण के 69 मामले सामने आ चुके हैं। बुधवार को कोरोना के 10 नए मामले सामने आए। 10 मार्च को सरकार ने एक एडवाइजरी जारी कर लोगों को उन देशों में जाने से बचने की सलाह दी है, जहां कोरोना वायरस का असर ज्यादा है। चीन जाने पर रोक लगा दी गई है, साथ ही विदेशों से आने वाले लोगों के वीजा भी रद्द किए जा रहे हैं। सरकार इस वायरस से रोकथाम के लिए हर जरूरी इंतजाम कर रही है। अस्पतालों में इसकी जांच की जा रही है और आइसोलेशन वार्ड भी बनाए गए हैं। वहीं, लोगों को फोन और संचार के दूसरे साधनों के जरिए इस वायरस से बचाव के लिए सावधानी बरतने को कहा जा रहा है। बता दें कि कोरोना वायरस दुनिया के 100 देशों में फैल चुका है। एशिया और यूरोप के कुछ देशों में इसका कहर ज्यादा ही है। भारत में कोरोना के बढ़ते असर को देखते हुए कई राज्य खास कदम उठा रहे हैं। केरल में स्कूल 31 मार्च तक के लिए बंद कर दिए गए हैं और सीबीएसई-आईसीएसई की बोर्ड परीक्षाएं भी स्थगित कर दी गईं हैं। वहीं, मंदिरों और चर्चों में भी लोगों को भीड़भाड़ से बचने के लिए कहा जा रहा है। तस्वीरों में देखें भारत में कोरोना वायरस के चलते लोग किस तरह सावधानी बरत रहे हैं।