हटके डेस्क। कोरोना वायरस से जहां एक तरफ पूरी दुनिया तबाह है, वहीं डॉक्टरों और नर्सों ने कोरोना के मरीजों का इलाज करने में दिन-रात लग कर यह दिखा दिया है कि डॉक्टर वाकई भगवान का दूसरा रूप होते हैं। दुनिया भर में अब तक इसके 33 लाख मामले सामने आ चुके हैं, वहीं 2.34 लाख लोगों की मौत हो चुकी है। ब्रिटेन में भी कोरोना का संक्रमण तेजी से बढ़ता जा रहा है। यहां 1 लाख, 77 हजार, 454 लोग संक्रमित पाए गए हैं, वहीं अब तक 27 हजार 510 लोगों की मौत हो चुकी है। लेकिन ब्रिटेन में नेशनल हेल्थ सर्विस (NHS) के डॉक्टरों और नर्सों ने कोरोना के मरीजों के इलाज में दिन-रात एक कर दिया है। वे लगातार 12-12 घंटे तक आईसीयू में कोरोना पीड़ितों के इलाज में लगे हैं। फोटोग्राफर क्रिस्टोफर बॉबेन ने स्कॉटलैंड के हेयरमायर्स हॉस्पिटल के आईसीयू की कुछ तस्वीरें ली हैं, जहां कोरोना के गंभीर मरीजों का इलाज हो रहा है। नेशनल हेल्थ सर्विस ने उन्हें तस्वीरें लेने की परमिशन दी। ये तस्वीरें दिखाती हैं कि डॉक्टर किन स्थितियों में काम कर रहे हैं। पीपीई सूट पहने हुए डॉक्टर्स और हेल्थकेयर वर्कर्स लगातार मरीजों के बीच में रहते हुए संक्रमण के खतरे से भी जूझते रहते हैं। हेयरमायर्स हॉस्पिटल में डॉक्टर ऑस्टिन रैटरे आईसीयू में 30 नर्सिंग स्टाफ, क्लिनिकल सपोर्ट स्टाफ, 3 कन्सल्टेंट और 2 जूनियर डॉक्टरों के साथ रात भर मरीजों के इलाज में लगे रहते हैं। देखें तस्वीरें।
हेयरमायर्स हॉस्पिटल में डॉक्टर ऑस्टिन रैटरे आईसीयू में 30 नर्सिंग स्टाफ, क्लिनिकल सपोर्ट स्टाफ, 3 कन्सल्टेंट और 2 जूनियर डॉक्टरों के साथ रात की शिफ्ट में मरीजों का इलाज करते हैं।
219
एनएचएस स्टाफ के इक्विपमेंट पर उनके नाम लिखे होते हैं, ताकि मरीज और उनके सहयोगी स्टाफ उन्हें आसानी से पहचान सकें।
319
एक नर्स हाल ही में वेंटिलेटर से हटाए गए मरीज की जांच कर रही है। यहां आइसोलेशन की स्ट्रिक्ट पॉलिसी अपनाई जाती है। मरीज के फैमिली मेंबर उससे मिलने यहां नहीं आ सकते।
419
आईसीयू में कोमा में जा चुके एक मरीज को डॉक्टर मॉनिटर कर रहे हैं।
519
ये एनेस्थेटिक ट्रेनी केटी मैगरी हैं। 12 घंटे तक लगातार पीपीई सूट पहने रहने और मास्क लगाए रहने से इनके चेहरे पर गहरे निशान पड़ गए हैं।
619
एक डॉक्टर यह देख रहा है कि उसकी टीम ने ठीक से पीपीई पहना है या नहीं। यहां सुरक्षा में जरा-सी चूक भारी पड़ सकती है।
719
डॉक्टरों की टीम एक साथ मरीज की हालत को डिस्कश करती है। इसके बाद उसके इलाज के लिए अगला कदम आगे बढ़ाया जाता है।
819
एक डॉक्टर मरीज के चेस्ट एक्स-रे की जांच कर रहा है। इससे पता चल जाता है कि फेफड़े में कहीं पानी तो नहीं है।
919
कोरोना वायरस के एक मरीज को आईसीयू स्टाफ चेस्ट एक्स-रे के लिए ले जा रहा है।
1019
कोरोना वायरस की मरीज यह बुजुर्ग महिला आईसीयू में काफी दिन बिताने के बाद अब स्वस्थ हो रही है।
1119
इस मरीज में ऑक्सीजन लेवल अचानक खतरनाक रूप से कम हो गया। डॉक्टर इस कोशिश में लगे हैं कि उसे सांस लेने में आसानी हो सके।
1219
बहुत ही गंभीर रूप से बीमार इस मरीज को सांस लेने में बहुत दिक्कत हो रही है। डॉक्टर एक पम्प के जरिए उसे सांस लेने में मदद करने की कोशिश कर रहे हैं।
1319
आईसीयू चार्ज नर्स गंभीर रूप से बीमार एक मरीज की सांस लेने की प्रॉसेस को मॉनिटर कर रही है।
1419
आईसीयू में भर्ती एक गंभीर मरीज के इलाज में लगे डॉक्टर और मेडिकल स्टाफ।
1519
कोरोना वायरस का यह मरीज वेंटिलेटर के बिना 23 दिनों तक सांस नहीं ले सका।
1619
शिफ्ट खत्म होने के बाद यह आईसीयू नर्स पूरे पीपीई सूट में फोटोग्राफर को पोज दे रही है।
1719
एक डॉक्टर मरीज को लगाए गए उपकरणों को एडजस्ट कर रहा है। साथ ही, वह उसके वाइटल स्टैटिक्स की भी जांच कर रहा है।
1819
आईसीयू में एडिमट किए गए एक मरीज की जांच करने में लगे डॉक्टर और नर्सें।
1919
आईसीयू में एक गंभीर मरीज का इलाज करते डॉक्टर। इस मरीज को सांस लेने में दिक्कत हो रही है। डॉक्टर उसे कृत्रिम तरीके से सांस देने की कोशिश में लगे हैं।