हटके डेस्क। कोरोना वायरस से जहां एक तरफ पूरी दुनिया तबाह है, वहीं डॉक्टरों और नर्सों ने कोरोना के मरीजों का इलाज करने में दिन-रात लग कर यह दिखा दिया है कि डॉक्टर वाकई भगवान का दूसरा रूप होते हैं। दुनिया भर में अब तक इसके 33 लाख मामले सामने आ चुके हैं, वहीं 2.34 लाख लोगों की मौत हो चुकी है। ब्रिटेन में भी कोरोना का संक्रमण तेजी से बढ़ता जा रहा है। यहां 1 लाख, 77 हजार, 454 लोग संक्रमित पाए गए हैं, वहीं अब तक 27 हजार 510 लोगों की मौत हो चुकी है। लेकिन ब्रिटेन में नेशनल हेल्थ सर्विस (NHS) के डॉक्टरों और नर्सों ने कोरोना के मरीजों के इलाज में दिन-रात एक कर दिया है। वे लगातार 12-12 घंटे तक आईसीयू में कोरोना पीड़ितों के इलाज में लगे हैं। फोटोग्राफर क्रिस्टोफर बॉबेन ने स्कॉटलैंड के हेयरमायर्स हॉस्पिटल के आईसीयू की कुछ तस्वीरें ली हैं, जहां कोरोना के गंभीर मरीजों का इलाज हो रहा है। नेशनल हेल्थ सर्विस ने उन्हें तस्वीरें लेने की परमिशन दी। ये तस्वीरें दिखाती हैं कि डॉक्टर किन स्थितियों में काम कर रहे हैं। पीपीई सूट पहने हुए डॉक्टर्स और हेल्थकेयर वर्कर्स लगातार मरीजों के बीच में रहते हुए संक्रमण के खतरे से भी जूझते रहते हैं। हेयरमायर्स हॉस्पिटल में डॉक्टर ऑस्टिन रैटरे आईसीयू में 30 नर्सिंग स्टाफ, क्लिनिकल सपोर्ट स्टाफ, 3 कन्सल्टेंट और 2 जूनियर डॉक्टरों के साथ रात भर मरीजों के इलाज में लगे रहते हैं। देखें तस्वीरें।