भूल से भी ट्रेन में ना ले जाएं ये चीजें, पकड़े जाने पर भुगतना होगा अंजाम

Published : Oct 31, 2019, 02:23 PM IST

नई दिल्ली: पाकिस्तान के पंजाब प्रांत में आज सुबह एक ट्रेन में आग लगने से 65 लोग जिंदा जल गए। हादसा इस्लामाबाद से 800 किमी. दूर रहीम यार खान जिले के लियाकतपुर में हुआ, जहां कराची-रावलपिंडी तेजगाम एक्सप्रेस में आग लगी। बताया जा रहा है कि ट्रेन में नाश्ता बनाते वक्त गैस सिलेंडर से ब्लास्ट हुआ। खबर है कि यात्री ट्रेन में छिपाकर गैस सिलिंडर ले जा रहे थे। इसी में धमाका हुआ और इतना बड़ा हादसा हो गया। भारतीय रेलवे ने भी ट्रेन में सामान ले जाने को लेकर कुछ नियम बनाए हैं। कुछ ऐसे सामान हैं, जिन्हें ट्रेन में ले जाना मना है। अगर इन चीजों के साथ ट्रेन में यात्रा करते पकड़े गए तो आपको भारी जुर्माना चुकाना पड़ेगा। आज हम आपको ऐसे ही कुछ सामान के बारे में बताने जा रहे हैं।   

PREV
15
भूल से भी ट्रेन में ना ले जाएं ये चीजें, पकड़े जाने पर भुगतना होगा अंजाम
एसिड की बोतल: ट्रेन में एसिड की बोतल ले जाना मना है। ऐसा इसलिए कि अगर यात्रा के दौरान गलती से भी बोतल लीक कर जाए तो यात्रियों को नुकसान पहुंच सकता है।
25
खाली या भरी गैस सिलिंडर: ट्रेन में गैस सिलिंडर ले जाना मना है। भले ही सिलिंडर खाली ही क्यों ना हो। फिर भी ये मना है। कारण? सिलिंडर में धमाका होने पर बड़ी दुर्घटना हो सकती है।
35
मरे जानवर:ट्रेन में मरे जानवर ले जाना मना है। डेड पोल्ट्री के कारण यात्रियों के बीच इंफेक्शन फैल सकता है। इस कारण इन्हें ले जाना मना है।
45
ऑक्सीजन सिलिंडर: वैसे तो ट्रेनों में ऑक्सीजन सिलिंडर भी ले जाना मना है लेकिन अगर किसी यात्री को जो बीमार है और उसे अपने साथ ऑक्सीजन सिलिंडर ले जाना जरुरी है, तो ऐसे में उन्हें पहले ही रेलवे को अपना मेडिकल सर्टिफिकेट दिखाकर इसकी परमिशन लेनी होगी।
55
टीवी और कंप्यूटर: अगर आप ट्रेन में टीवी या कंप्यूटर ले जाना चाहते हैं तो इसके लिए यात्रा से एक से दो घंटे पहले आपको रेलवे लगेज काउंटर में इसकी जानकारी देनी होगी। अपन टिकट दिखाने के बाद लगेज पास दिया जाएगा, जिसके लिए आपसे कुछ पैसे लिए जाएंगे। इसके बाद ही आप ट्रेन में टीवी या कंप्यूटर ले जा सकते हैं।

Recommended Stories