हटके डेस्क: आतंकवादियों में दिल नहीं होता। किसी को भी धर्म के नाम पर मार डालने वाले इन आतंकियों ने 12 मई को अफगानिस्तान के काबुल में मौत का तांडव किया था। इन आतंकियों ने मैटरनिटी विभाग में घुसकर 24 लोगों की जान ले ली थी। अंधाधुंध गोलियों में 2 नवजात बच्चे सहित 24 लोग मारे गए थे। इस घटना के बाद अस्पताल में 20 नवजात बच्चों के सिर से मां का साया उठ गया था। लेकिन इन बच्चों के लिए हीरो बनकर आई फिरोज़ा यूनिस ओमर। ये महिला अब अस्पताल में बारी-बारी से सभी बच्चों को अपना दूध पिला रही हैं। लोग इस महिला को असली हीरो बता रहे हैं।