कोरोना के आगे लाचार हुआ ये देश, कार में बैठकर खाना मांगने आधी रात से पहुंच रहे लोग

कोरोना का कहर लगातार पूरी दुनिया में बढ़ता ही जा रहा है। दुनिया भर के 200 से ज्यादा देश इस वायरस की चपेट में हैं और अब तक इससे करीब 1.47 लाख लोगों की मौत हो चुकी है। कोरोना के संक्रमण से इटली के बाद सबसे ज्यादा मौतें अमेरिका में हुई हैं। अमेरिका में अब तक कोरोना के कुल 6 लाख 78 हजार मामले सामने आ चुके हैं और 34 हजार 641 लोगों की मौत हो चुकी है। अमेरिका के कई स्टेट कोरोना से बेहाल हैं। लोगों को खाने-पीने की दिक्कत होने लगी है। जॉर्जिया की राजधानी अटलांटा के फूड बैंक में सैकड़ों की संख्या में लोग सुबह 4 बजे से ही खाने का पैकेट लेने के लिए लाइन में लगे खड़े दिखाई देते हैं। ये लोग अपनी कारों में आ रहे हैं और फूड पैकेट के लिए लाइन में खड़े होकर अपनी बारी का इंतजार करते हैं। इस पैंट्री के डायरेक्टर ने कहा कि रोज करीब 300 परिवार यहां से खाने का पैकेट ले रहे हैं। कोरोना की वजह से बड़े पैमाने पर लोगों की जॉब चली गई है। स्टेट लेबर कमिश्नर मार्क बटलर ने कहा है कि जॉर्जिया के के करीब 10 लाख लोगों ने अनइम्पलॉइमेंट रजिस्टर में अपना नाम दर्ज कराया है। अमेरिका के ज्यादातर राज्यों में लोगों को फूड मुहैया कराने के लिए पैंट्री की व्यवस्था की गई है, ताकि लोगों के सामने भूखों मरने की नौबत नहीं आए। तस्वीरों में देखें किस तरह लोग भोजन के लिए बेहाल हो चुके हैं।   
 

Asianet News Hindi | Published : Apr 18, 2020 4:43 AM IST / Updated: Apr 18 2020, 07:13 PM IST
111
कोरोना के आगे लाचार हुआ ये देश, कार में बैठकर खाना मांगने आधी रात से पहुंच रहे लोग

फूड पैकेट लेने के लिए लोग सुबह 4 बजे से ही लाइन मे लग जाते हैं। पैंट्री के वॉलन्टियर लोगों को बढ़िया फूड मुहैया करा रहे हैं। कोरोना की वजह से आज दुनिया के सबसे अमीर देश का ऐसा हाल हो चुका है। 

211

लोग फूड लेने के लिए अपनी कारों में आ रहे हैं। वे कारों को पार्क कर देते हैं और फिर फूड पैकेट लेने के लिए लाइन में लग जाते हैं। 

311

पैकेट में फूड रखते वॉलन्टियर। लोगों को बेहतर फूड दिया जा रहा है। उन्हें फ्रूट भी दिए जा रहे हैं। कोरोना का संकट बढ़ने के साथ पूरे अमेरिका में इस तरह की पैंट्री सर्विस का इंतजाम किया जा रहा है, ताकि लोगों को खाने-पीने की दिक्कत नहीं हो। 

411

वॉलन्टियर्स प्रोटेक्टिव मास्क पहन कर फूड पैकेट तैयार कर लोगों को बारी-बारी से दे रहे हैं। अमेरिका के इतिहास में ऐसी स्थिति शायद पहली बार आई है कि लोगों को फूड के लिए लाइन में लगाना पड़ रहा है। 

511

कतार में खड़ी कारें। इन्हीं कारों से लोग अपने लिए फूड पैकेट लेने आए हैं। 

611

एक महिला अपनी कार में बैठी यह सब देख रही है। इसे भी फूड लेना है। इतने बुरे दिन पहले कभी नहीं आए थे कि अच्छे-खासे लोगों को फूड के लिए लाइन में लगना पड़े।    

711

लोगों के लिए फूड पैकेट तैयार करने में लगे पैंट्री के वॉलन्टियर।

811

वॉलन्टियर्स लोगों को फूड फैकेट दे रहे हैं। फूड लेने वालों की संख्या लगातार बढ़ती ही चली जा रही है। 

911

फूड पैकेट तैयार करना कोई आसान काम नहीं है। इसके लिए अलग-अलग कार्टन से सामान निकाल कर ध्यान से पॉलिथीन की थैली में रखना होता है। साथ ही, सुरक्षा का भी पूरा ख्याल रखना पड़ता है। 

1011

कहा जा रहा है कि लहसुन का इस्तेमाल करने से कोरोना के संक्रमण को रोकने में मदद मिलती है, क्योंकि इससे इम्युनिटी मजबूत होती है। लोगों को जो फूड दिय जा रहा है, उसे तैयार करने में गार्लिक का इस्तेमाल किया जा रहा है।

1111

पैंट्री में भोजन तैयार करने के लिए शिमला मिर्च और दूसरी चीजें कार्टन्स में रखी दिखाई पड़ रही हैं। 

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos