हटके डेस्क। कोरोना महामारी का कहर लगातार बढ़ता ही चला जा रहा है। दुनिया भर में 27 लाख लोग इससे संक्रमित हैं, वहीं 1.90 लाख लोगों की इससे मौत हो चुकी है। कोरोना से सबसे ज्यादा तबाही अमेरिका में मची है। वहां करीब 51,017 लोगों की कोरोना से मौत हो चुकी है। अमेरिका में 8 लाख, 90 हजार लोग कोरोना वायरस के संक्रमण के शिकार हो चुके हैं। दुनिया भर में कोरोना से सबसे ज्यादा अमेरिका में लोग मौत के शिकार हुए हैं। अमेरिका में भी सबसे बुरी हालत न्यूयॉर्क स्टेट और न्यूयॉर्क सिटी की है। न्यूयॉर्क स्टेट के ऑफिशियल्स का कहना है कि न्यूयॉर्क सिटी में हर 5 में से 1 आदमी कोरोना वायरस से इन्फेक्टेड है। न्यूयॉर्क में कोरोना से हजारों की संख्या में लोग मौत के शिकार हुए हैं। यहां तक कि वहां लाशों को दफनाने के लिए जगह की भी कमी पड़ गई। बहरहाल, शुक्रवार को न्यूयॉर्क सिटी के मेयर बिल डे ब्लासियो ने कहा कि वायरस इन्फेक्शन के मामले में कमी आई है। लेकिन हमेशा जगमगाते रहेन वाले न्यूयॉर्क में मौत का सन्नाटा पसरा हुआ है। शहर में सब कुछ बंद है। इसमें कोई दो राय नहीं कि कोरोना की वजह से अमेरिका अपने इतिहास के सबसे संकट भरे दौर से गुजर रहा है। तस्वीरों में देखें न्यूयॉर्क सिटी में पसरा है कैसा भुतहा सन्नाटा।