जहां जगमगाती थी रोशनी, वहां फैला है मौत का सन्नाटा, कोरोना से भुतहा बन गया शहर

Published : Apr 25, 2020, 01:11 PM ISTUpdated : Apr 25, 2020, 04:15 PM IST

हटके डेस्क। कोरोना महामारी का कहर लगातार बढ़ता ही चला जा रहा है। दुनिया भर में 27 लाख लोग इससे संक्रमित हैं, वहीं 1.90 लाख लोगों की इससे मौत हो चुकी है। कोरोना से सबसे ज्यादा तबाही अमेरिका में मची है। वहां करीब 51,017 लोगों की कोरोना से मौत हो चुकी है। अमेरिका में 8 लाख, 90 हजार लोग कोरोना वायरस के संक्रमण के शिकार हो चुके हैं। दुनिया भर में कोरोना से सबसे ज्यादा अमेरिका में लोग मौत के शिकार हुए हैं। अमेरिका में भी सबसे बुरी हालत न्यूयॉर्क स्टेट और न्यूयॉर्क सिटी की है। न्यूयॉर्क स्टेट के ऑफिशियल्स का कहना है कि न्यूयॉर्क सिटी में हर 5 में से 1 आदमी कोरोना वायरस से इन्फेक्टेड है। न्यूयॉर्क में कोरोना से हजारों की संख्या में लोग मौत के शिकार हुए हैं। यहां तक कि वहां लाशों को दफनाने के लिए जगह की भी कमी पड़ गई। बहरहाल, शुक्रवार को न्यूयॉर्क सिटी के मेयर बिल डे ब्लासियो ने कहा कि वायरस इन्फेक्शन के मामले में कमी आई है। लेकिन हमेशा जगमगाते रहेन वाले न्यूयॉर्क में मौत का सन्नाटा पसरा हुआ है। शहर में सब कुछ बंद है। इसमें कोई दो राय नहीं कि कोरोना की वजह से अमेरिका अपने इतिहास के सबसे संकट भरे दौर से गुजर रहा है। तस्वीरों में देखें न्यूयॉर्क सिटी में पसरा है कैसा भुतहा सन्नाटा। 

PREV
110
जहां जगमगाती थी रोशनी, वहां फैला है मौत का सन्नाटा, कोरोना से भुतहा बन गया शहर

न्यूयॉर्क में मेट्रोपॉलिटिन म्यूजियम ऑफ आर्ट में सन्नाटा पसरा हुआ है। पहले यहां हमेशा लोगों की भीड़ लगी होती थी। 

210

न्यूयॉर्क के इस इलाके में हमेशा भीड़ होती है। यहां बड़े-बड़े फैशन स्टोर हैं। लेकिन कोरोना की वजह से अभी यहां एक भी आदमी नजर नहीं आता। 

310

न्यूयॉर्क का यह हडसन यार्ड इलाका फैशन शो और फैशन स्टोर के लिए मशहूर रहा है। यहां दुनिया के मशहूर फैशन दिग्गज जुटते थे। कोरोना की वजह से यहां अब सन्नाटा फैला है। 

410

यह भी न्यूयॉर्क की एक मशहूर व्यावसायिक जगह है। यहां दिन हो या रात, हमेशा लोगों की भीड़ लगी रहती थी। लेकिन अब कोई नजर नहीं आता। 

510

न्यूयॉर्क का ब्लीकर प्लेग्राउंड। पहले इस मौसम में हमेशा यहां बच्चों के साथ बड़े लोगों की काफी भीड़ नजर आती थी। लेकिन कोरोना की वजह से अब लोगों का घरों से निकलना बंद है। 

610

न्यूयॉर्क की 17वीं स्ट्रीट पर स्थित यूनियन स्क्वेयर। यह बिजनेस का बड़ा सेंटर है, पर कोरोना की वजह से अभी यहां कोई नजर नहीं आता। हर तरफ भुतहा सन्नाटा पसरा है। 

710

वॉशिंगटन पार्क का एक दृश्य। पहले यहां हमेशा ही चहल-पहल रहती थी। लेकिन कोरोना के चलते यहां अभी कोई नहीं आता।  

810

न्यूयॉर्क स्थित लिंकन सेंटर। हर तरफ सिर्फ सन्नाटा पसरा है। 

910

न्यूयॉर्क 5th एवेन्यू स्थित एप्पल स्टोर। अभी सारा काम-काज बंद है। 

1010

न्यूयॉर्क का 9/11 मेमोरियल और म्यूजियम। हर तरफ पसरा है सन्नाटा। पहले यहां देश और विदेशों से आने वाले टूरिस्ट्स की भीड़ लगी रहती थी। 

Recommended Stories