यहां 1 दिन में हो रही 100 से अधिक मौतें, ट्रक भर-भरकर कब्रिस्तान जा रहे शव, दिल को दहला देंगी ये तस्वीरें

हटके डेस्क: कोरोना वायरस को लेकर जहां किसी देश ने थोड़ी लापरवाही की, वहीं शुरू होता है मौत का तांडव। चीन के वुहान से शुरू हुए इस वायरस ने ईरान, स्पेन, यूके, अमेरिका सहित कई देशों में तांडव मचा दिया। अब इस वायरस का नया शिकार बना है ब्राजील। देखते ही देखते इस वायरस ने यहां लाशें बिछा दी। एक रिपोर्ट के मुताबिक़, इस देश में हर दिन कोरोना से 100 से अधिक मौतें हो रही हैं। तस्वीरें बयान कर रही है कैसे ब्राज़ील में कोरोना कहर बरपा रहा है। 

Asianet News Hindi | Published : Apr 25, 2020 5:20 AM IST / Updated: Apr 25 2020, 01:47 PM IST

115
यहां 1 दिन में हो रही 100 से अधिक मौतें, ट्रक भर-भरकर कब्रिस्तान जा रहे शव, दिल को दहला देंगी ये तस्वीरें

ब्राजील में अभी कोरोना संक्रमितों की कुल संख्या 45 हजार है। जबकि मरने वालों का आंकड़ा 29 सौ है। ऐसे हालात में भी देश के प्रेसिडेंट ने देश से लॉकडाउन हटाने की बात कही है। 

215

मनौस में पार्के तारुमा कब्रिस्तान का एक हवाई दृश्य, जहां कब्रिस्तान के एक हिस्से में सिर्फ संदिग्ध कोरोनावायरस पीड़ितों के शव दफनाए जा रहे हैं। 

315

मनौस के नोसा सेन्होरा अपारेसिडा कब्रिस्तान में सुरक्षात्मक सूट में अंतिम संस्कार के कार्यकर्ता ताबूत को ले जाते हुए। इन सूट्स में उनलोगों की लाशें उठाई जाती है, जिनके रिश्तेदार कोरोनोवायरस बीमारी से मर गए। 
 

415

डॉ जोआओ लउकीओ मचाडो अस्पताल में रेफ्रीजिरेटर ट्रक में लाशें रखते हुए हॉस्पिटल कर्मचारी। 

515

मनौस, ब्राजील में पार्को तरुमा कब्रिस्तान में सामूहिक तौर पर कब्रों को दफ़न किया करते कर्मचारी। 

615

इन लाशों को दफनाते समय कर्मचारी चेहरे पर मास्क लगाए रहते हैं। शोकसभा और अंतिम संस्कार के कार्यकर्ताओं द्वारा भाग लिया गया, एक ऐसे क्षेत्र में जहां मनौस में नोसा सेन्होरा अपारेसिडा कब्रिस्तान में नई कब्र खोदी गई है।

715

मनौस के नौसा सेनहोरा डी आपरेसिडा कब्रिस्तान में कोविड 19 से मारे गए रिलेटिव्स की लाशों को दफ़न करते देखते लोग। 

815

ब्राज़ील में मनौस में कोविड 19 से सबसे अधिक लोग मारे गए हैं। यहां नए कब्रिस्तान सिर्फ इसी वायरस से मारे गए लोगों के लिए बनाए गए हैं।  
 

915

पारके तर्जुमा कब्रिस्तान में एक गड्ढे में कई कॉफिन्स को दफनाया जा रहा है। ऐसा इस कारण किया जा रहा है कि जगह की कमी है और लाशें अधिक। ऐसे में इस तरह ज्यादा बॉडीज को दफनाया जा सकेगा।  

1015

कब्रिस्तान के कर्मचारी भी अब यहां प्रोटेक्टिव सूट्स पहने नजर आ रहे हैं। क्यूंकि सबसे अधिक खतरा डॉक्टर्स और संक्रमितों की बॉडीज उठाने वालों को ही होता है। 

1115

ब्राज़ील में अपनों की अंतिम विदाई में शामिल लोग। लाशों को रिलेटिव्स से दूर रखकर ही विदा कर दिया जा रहा 

1215

ब्राजील में अमज़ोनास के गवर्नर ने लॉकडाउन लगाया है। लेकिन ब्राज़ील के प्रेसिडेंट इसे हटाने की मांग कर रहे हैं। प्रेसिडेंट के सपोर्टर्स रोड पर प्रदर्शन कर लॉकडाउन हटाने की मांग करते हुए। 

1315

लॉकडाउन के बावजूद इस देश में मरने वालों का आंकड़ा तेजी से बढ़ रहा है। अगर इसे हटा दिया गया तो स्थिति और खराब हो जाएगी। 

1415

अभी यहां कई कब्रिस्तान खोले जा रहे हैं। लाशों का सामूहिक अंतिम संस्कार किया जा रहा है। 

1515

इस दृश्य को देखकर रूह काँप जाती है। अपने रिलेटिव को अंतिम विदाई देने पहुंची महिलाओं की तस्वीर। 

Share this Photo Gallery
click me!
Recommended Photos