नहीं बचा शरीर पर कोई अंग खाली, तो खोपड़ी पर ही बनावा लिया खतरनाक टैटू, घर वाले भी पहचानने से कर रहे इनकार

हटके डेस्क : कुछ लोगों का शौक बहुत अजीब होता है। यही अजीब तरह का शौक उनको आम लोगों से एकदम अलग दिखाता है। हालांकि इन अजीबोगरीब चीजों का शरीर के अंगों पर कई बार गलत असर भी पड़ता है मगर जुनूनी लोग इसकी बिलकुल परवाह नहीं करते हैं। ऐसा ही एक नया मामला सामने आया है अर्जेंटीना से,जहां एक शख्स ने अपने शौक के चलते शरीर के साथ ऐसा किया कि अब उसे उसके घर वाले ही पहचानने से इनकार कर रहे हैं। विक्टर ह्यूगो पेराल्टा रोड्रिग्ज के शरीर का एक भी अंग ऐसा नहीं है, जहां उन्होंने टैटू नहीं बनवाया हो। अब वह अपनी खोपड़ी पर '666' का टैटू गुदवा कर और चर्चा में आ गए हैं।

Asianet News Hindi | Published : Nov 18, 2020 4:10 AM IST
18
नहीं बचा शरीर पर कोई अंग खाली, तो खोपड़ी पर ही बनावा लिया खतरनाक टैटू, घर वाले भी पहचानने से कर रहे इनकार

आजकल पूरी दुनिया में टैटू बनवाने का बहुत क्रेज है। यूथ अपने आप को लोगों से अलग दिखाने के लिए कई तरह के डिजाइन अपनी बॉडी पर बनावा लेते हैं।

28

विक्टर ह्यूगो पेराल्टा रोड्रिग्ज नाम का ये शख्स टैटू बनावाने के लिए इतना क्रेजी है कि आज तक ये दुनिया के 80 से ज्यादा आर्टिस्ट से अपने शरीर पर गुदवा चुके हैं।

38

विक्टर के पूरे शरीर में ऐसा एक भी अंग नहीं बचा, जहां उन्होंने टैटू नहीं करवाया हो, बावजूद इसके उनकी ये सनक और बढ़ती जा रही है। सिर से लेकर पैरों की उंगलियों तक उनके शरीर पर सिर्फ खतरनाक टैटू ही बने हैं।
 

48

विक्टर अपने पार्टनर के साथ अर्जेंटीना में रहता है। उनके इस तरह से बॉडी ट्रांसफॉर्मेशन के चलते उनके घर वाले भी उन्हें पहचानने से इनकार कर चुके थे, क्योंकि विक्टर ने अपना पूरा चेहरा टैटू से गुदवा लिया था। 

58

हाल ही में उन्होंने अपना सिर मुंडवा के अपनी खोपड़ी पर एक खास नंबर का टैटू बनावाया है। 6 नंबर बनवाकर वो कहते हैं कि यह नंबर आमतौर पर एंटीक्रिस्ट या शैतान से जुड़ा होता है।

68

उन्होंने कहा कि "केवल मेरे लिए नंबर छह का कोई मतलब नहीं है। मैं तीन छह बनवाने वाला हूं क्योंकि मैं धार्मिक लोगों से नफरत करता हूं और वे लोग मुझे दिलचस्प नहीं लगते हैं।

78

बता दें कि विक्टर खुद 26 साल तक टैटू आर्टिस्ट रहे हैं। यही से उन्हें बॉडी पर टैटू बनवाने का शौक आया था। उन्होंने साल 2009 में अपना पहला टैटू गुदवाया था। टैटू करवाने के साथ उन्होंने अपनी जीभ तक दो हिस्सों मे कटवा ली थी।

88

टैटू करवाने से पहले विक्टर कुछ इस तरह नजर आता था और बाद में उसने अपना पूरा लुक ही चेंज करवा लिया। ये है उनकी पहले और बाद की फोटो।

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos